1. डॉ. विक्रम साराभाई के गुरूदेव कौन थे ?
(अ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(ब) रमण महर्षि
(क) स्वामी विवेकानंद
(ड) महात्मा गांधी 
उत्तर : (अ)

2. विक्रम साराभाई के बारे में भविष्यवाणी किसने की थी ?
(अ) डॉ. होमी भाभा
(ब) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(क) जवाहरलाल नेहरू
(ड) जयशंकर प्रसाद
उत्तर : (ब)

3. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने विक्रम साराभाई के बारे में क्या भविष्यवाणी की थी ?
उत्तर :
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने विक्रम साराभाई के बारे में भविष्यवाणी की थी कि ‘‘यह बालक बड़ा होकर बहुत यशस्वी बनेगा ।’’

4. डॉ.विक्रम साराभाई का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर :
डॉ.विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त, सन् 1912 को अहमदाबाद में हुआ था ।

5. डॉ. विक्रम साराभाई का परिवार एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार था । ( ✔ या 
 उत्तर : 

6. डॉ. विक्रम साराभाई के माता-पिता का नाम क्या था ?
उत्तर :
डॉ. विक्रम साराभाई के पिता का नाम अम्बालाल तथा माता का नाम सरलादेवी था ।

7. विक्रम साराभाई ...............भाई-बहन थे ।
(अ) पाँच
(ब) दो
(क) तीन
(ड) आठ
उत्तर : (ड)

8. बचपन में विक्रम साराभाई अपने परिवार के साथ कहाँ गए?
(अ) अहमदाबाद
(ब) मनाली
(क) अमेरिका
(ड) शिमला
उत्तर : (ड)

9. बालक विक्रम के नाम पर भी कैसे चिट्ठियाँ आने लिखी ?
उत्तर :
शिमला में विक्रम के पिता ना ढेरों चिट्ठियाँ आती थी । बालक विक्रम को इच्छा हुई कि उनके नाम भी पत्र आएँ । इसलिए उन्होंने कई लिफाफों पर अपना नाम तथा पता लिखकर डाकघर में डाल दिए ।

10. विक्रम साराभाई ने अपने नाम खुद क्यों चिट्ठियाँ लिखी ?
उत्तर :
विक्रम साराभाई की इच्छा थी कि अपने पिता की तरफ उनके लिए भी बहुत सी चिट्ठियाँ आए । इसलिए उन्होंने अपने नाम खुद चिट्ठियाँ लिखी ।

11. विक्रम साराभाई के बचपन की घटना अपने शब्दों में लिखिए ।
उत्तर :
एक बार विक्रम साराभाई अपने परिवार के साथ शिमला घूमने गए थे । तब उनकी उम्र पाँच या छ: वर्ष की होगी । विक्रम के पिता अंबालाल एक बडे उद्योगपति थे । इसलिए उनके नाम प्रतिदिन कई पत्र आते थे । बालक विक्रम के मन में भी इच्छा हुई कि रोज उनके लिए भी बहुत से पत्र आए । इसके लिए बहुत से लिफाफों पर अपना नाम और पता लिखकर उन्हें डाकघर में डाल दिए । अब विक्रम के नाम भी अनेक चिट्ठियाँ आने लगीं ।

12. डॉ. विक्रम साराभाई को साहसिक कारनामे प्रिय थे । (
 या 
 उत्तर : 

13. विक्रम साराभाई को कौन-कौन से विषयों के प्रति गहरी दिलचस्पी थी ?
(अ) संगीत तथा चित्र
(ब) गणित तथा भौतिक विज्ञान
(क) राजनीति तथा भूगोल
(ड) अर्थशास्त्र तथा रसायण विज्ञान
उत्तर : (ब)

14. विक्रम साराभाई ने मैट्रिक की परीक्षा सन्...................में पास की । 
उत्तर : 1934

15. विक्रम साराभाई ने सन् 1934 से 37 में ................कॉलेज, अहमदाबाद में इंटर की पढ़ाई की । 
उत्तर : गुजरात

16. गुजरात कॉलेज कहाँ है ?
उत्तर :
गुजरात कॉलेज अहमदाबाद में है ।

17. विक्रम साराभाई ने बी.एस.सी. की परीक्षा कहाँ पास की ?
(अ) कैम्ब्रिज में
(ब) मुम्बई में
(क) ऑक्सफोर्ड में
(ड) दिल्ली में
उत्तर : (अ)

18. कैम्ब्रिज कहाँ है ?
उत्तर :
कैम्ब्रिज इंग्लैण्ड़ में है ।

19. विक्रम साराभाई को भारत में किन वैज्ञानिकों का सान्निध्य मिला ?
उत्तर :
विक्रम साराभाई को भारत में सर सी.वी. रामन तथा डॉ.होमी भाभा जैसे वैज्ञानिकों का सान्निध्य मिला ।

20. विक्रम साराभाई की पत्नी का नाम..............था ।
(अ) मृणालिनी
(ब) नंदिनी
(क) कामिनी
(ड) दामिनी
उत्तर : (ब)

21. कॉस्मिक किरणें रहस्यमयी होती हैं, क्योकिं.........
(अ) उनकी गति अनिश्चित होती है ।
(ब) वे अंतरिक्ष की गहराइयों से आती है ।
(क) वे सीधे ग्रहों से आती हैं ।
(ड) उनकी गति निश्चित होती है ।
उत्तर : (अ)

22. डॉ. विक्रम साराभाई ने अहमदाबाद में लोकविज्ञान एवं नेहरू विकास संस्थान की स्थापना की, क्योंकि............
उत्तर :
वे जन सामान्य की विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने के लिए कार्य करते रहना चाहते थे ।

23. डॉ.विक्रम साराभाई कौन-से विषय पर कार्य करते रहे ?
उत्तर :
डॉ. विक्रम साराभाई परमाणु शक्ति, अंतरिक्ष विकिरण, सूर्य, ग्रह, तारा, प्लाज्मा भौतिकी तथा खगोल आदि विषयों पर कार्य करते रहे ।

24. सन् 1961 में विक्रम साराभाई परमाणु उर्जा आयोग के प्रमुख बनाए गए । (
 या 
उत्तर : 

25. डॉ. ................की मृत्यु के पश्चात् परमाणु ऊर्जा संस्थानों का भार युवा वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई के कंधों पर ही आ गया ।
उत्तर :
होमी भाभा

26. डॉ.विक्रम साराभाई को किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ?
उत्तर :
डॉ. विक्रम साराभाई को ‘डॉ, शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार’, ‘पह्मभूषण’, और ‘मरणोत्तर पह्मविभूषण’ जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।

27. डॉ.विक्रम साराभाई ने अहमदाबाद में किन-किन संस्थानों की स्थापना की ?
उत्तर :
डॉ. विक्रम साराभाई ने सन् 1947 में अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की । अहमदाबाद में ही उन्होंने टेक्स्टाइल इंडस्ट्रीज रीसर्च एसोसियेशन की आधारशिला रखी । उन्हीं के प्रयासों से अहमदाबाद में लोकविज्ञान केन्द्र एवं नेहरू विकास संस्थान की स्थापना हुई ।

28. डॉ. विक्रम साराभाई ने अपने जीवन में कोन-कौन से पद सुशोभित किए ?
उत्तर :
डॉ. विक्रम साराभाई ने परमाणु ऊर्जा आयोग के सदस्य, भारतीय अनुसंधान के अध्यक्ष, युनेस्को के विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, वियेना शांति आंतरराष्ट्रीय अणुमंच के प्रमुख, संयुक्त राष्ट्र परिषद के उपाध्यक्ष जैसे पद सुशोभित किए । बाद में उन्हें इसी परिषद के विज्ञान विभाग का अध्यक्ष बनाया गया ।

29. डॉ. विक्रम साराभाई कला, शिक्षा व समाज के लिए भी पर्याप्त समय निकाल लेते थे । (
 या 
उत्तर : 

30. डॉ.विक्रम साराभाई त्रिवेन्द्रम् क्यों गए ?
(अ) अस्पताल का उदघाटन करने
(ब) प्रयोगशाला खोलने
(क) थुम्बा के लाँचिंग स्टेशन का निरीक्षण करने
(ड) विज्ञान परिषद में हाजरी देने
उत्तर : (क)

31. डॉ. विक्रम साराभाई की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
उत्तर :
डॉ. विक्रम साराभाई की मृत्यु 21 दिसंबर 1971 को त्रिवेन्द्रम् के निकट थुम्बा नामक स्थान पर हुई ।

32. 
निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिए :
(1) लड़का : ..................
उत्तर : लड़के

(2) माला : ....................
उत्तर : मालाएँ

(3) मछली : ..................
उत्तर : मछलियाँ

(4) किताब : ................
उत्तर : किताबें

(5) लता : ....................
उत्तर : लताएँ

(6) लड़की : .................
उत्तर : लड़कियाँ

(7) नदी : ..................
 उत्तर : नदियाँ

(8) सड़क :.................
उत्तर : सड़के

(9) स्त्री : ...................
उत्तर : स्त्रियाँ

(10) नारी : ................
उत्तर : नारियाँ

(11) महिला : ...........
उत्तर : महिलाएँ

33. रेखांकित सर्वनाम के प्रकार बताइए :
(1) पेड़ के नीचे कोई खड़ा है ।
उत्तर : अनिश्चतवाचक सर्वनाम

(2) पता नहीं यह थैला किसका है ?
उत्तर : प्रश्नवाचक सर्वनाम

(3) यह शिवाजी का किला है ।
उत्तर : निश्चयवाचक सर्वनाम

(4) वह मोहन का मित्र है ।
उत्तर : निश्चयवाचक सर्वनाम

(5) लडकी कुछ खाना चाहती है ।
उत्तर : अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(6) ये विदेश से आए हुए पक्षी है ।
उत्तर : निश्चयवाचक सर्वनाम

(7) यह मेरी पेन है ।
उत्तर : निश्चयवाचक सर्वनाम

(8) दरवाजे पर कौन खड़ा है ?
उत्तर : अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(9) यह मिठाई किसी को दे दो ।
उत्तर : निश्चयवाचक सर्वनाम

(10) वह मेरा भाई है ।
उत्तर : निश्चयवाचक सर्वनाम

34.निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
(1) इरादा
उत्तर : भारतीय लोग अंग्रेजो के इरादे समझ गए थे ।

(2) लिफाफा
उत्तर : डाकिया लिफाफा लेकर आया है ।

(3) ढेरों
उत्तर : बच्चे रेत के ढेरों में खेल रहे है ।

(4) लैस
उत्तर : भारतीय सेना नवीन तकनीकों से लैस है ।

(5) अनुसंधान
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में है ।

(6) उपाधि
उत्तर : डॉ. अब्दुल कलाम के भारत रत्न को उपाधि से सम्मानित किया गया था ।

(7) अंतरिक्ष
उत्तर : अंतरिक्ष में बहुत से तारे हैं ।

(8) ऊर्जा
उत्तर : नदियों पर बँध बनाकर विद्युत ऊर्जा प्राप्त की जाती है ।

(9) पुरस्कार
उत्तर : महेश को प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पुरस्कार दिया गया ।

(10) स्मारक
उत्तर : भारत ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है ।

35. निम्नलिखित परिच्छेद का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
वह केवल उच्च कोटि के वैज्ञानिक ही नहीं थे, बल्कि व्यस्तताओं के बावजूद कला, शिक्षा व समाज के लिए पर्याप्त समय निकाल लेते थे । उनके ही प्रयासों से अहमदाबाद में लोकविज्ञान केन्द्र एवं नेहरू विकास संस्थान की स्थापना हुई । यहाँ वह जन सामान्य की विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने के लिए कार्य करते रहे ।
उत्तर : તેઓ ફક્ત ઉચ્ચ કોટિના વૈજ્ઞાનિક જ નહોતા, પરંતુ કામમાં વ્યસ્ત રહેવા છતાં કલા, શિક્ષા તથા સમાજને માટે પુરતો સમય કાઢી લેતા હતા. તેમના જ પ્રયાસોને લીધે અમદાવાદમાં લોકવિજ્ઞાન કેન્દ્ર અને નેહરુ વિકાસ સંસ્થાનની સ્થાપના થઈ. અહીં તેઓ સામાન્ય માણસની વિજ્ઞાન પ્રત્યેની રૂચિ જાગ્રત કરવા માટે કાર્ય કરતા હતા.

36.निम्नलिखित शब्दों के अर्थ शब्दकोश में ढूंढकर लिखिए :
(1) गाथा : ..................
उत्तर : कथा

(2) तत्पश्चात : ..................
उत्तर : उसके बाद

(3) प्रयोगशाला : .................
उत्तर : संशोधन स्थल

(4) ऊर्जा : ....................
उत्तर : शक्ति

(5) स्मारक : .................
उत्तर : स्मृति चिह्न

(6) प्रतीक : ..................
उत्तर : चिह्न

(7) भौतिक : ................
उत्तर : सांसरिक

(8) इंटरनेशनल : ..................
उत्तर : अन्तरराष्ट्रीय

(9) युवा : ................
उत्तर : युवक

(10) पुरस्कार : ..............
उत्तर : इनाम

(11) विक्रम : ...............
उत्तर : वीरता

(12) अंतरिक्ष : ............
उत्तर : आकाश

(13) मृत्यु : ................
उत्तर : मरण

(14) उत्कृष्ट : ...............
उत्तर : श्रेष्ठ

(15) हवाई : ................
उत्तर : काल्पनिक

37. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) इरादा : ..................
उत्तर : इच्छा

(2) बुलंद : ..................
उत्तर : ऊँचा

(3) लैस : ...................
उत्तर : युक्त

(4) अंतरिक्ष : ...............
उत्तर : आकाश

(5) अनुसंधान : ...............
उत्तर : संशोधन

(6) अचंभित : ................
उत्तर : विस्मित

(7) उपाधि : ..................
उत्तर : खिताब

(8) उपकरण : ................
उत्तर : साधन

38. दूरदर्शन (टी.वी.) देखना लाभदायी है या हानिकारक ? क्यों ? कारण सहित तर्क दीजिए । 
उत्तर : टेलीविजन आजकल हम सब लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है । इससे हमें फायदा भी है और नुकशान भी है । टेलीविजन से लाभ यह है कि हमें घर बैठे दुनियाभर की जानकारियाँ मिल जाती है । हम देश दुनिया को अच्छी तरह समझ पाते हैं और अलग-अलग लोगों के विचारों को जान पाते हैं । दूरदर्शन से कई लोगों को रोजगार मिला हुआ है । टेलीविजन का जितना फायदा है उतना ही ज्यादा नुकशान भी है । खासकर विद्यार्थीयों के समय की बर्बादी है । कई लोग दिनभर बैठकर बेकार के प्रोग्राम देखते है और समय बर्बाद करते है । दूरदर्शन हमें देखना चाहिए परंतु कुछ समय ही । पूरे दिन नहीं देखना चाहिए । व्यर्थ के प्रोग्राम नहीं देखने चाहिए ।

39. उचित जोड़े मिलाइए :

1. सन् 1962

1. परमाणु उर्जा आयोग के सदस्य बने ।

2. सन् 1937

2. मरणोत्तर पह्मविभूषण

3. सन् 1966

3. डॉ. शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार

4. सन् 1961

4. इंग्लैड गए ।

5. सन् 1972

5. पह्मभूषण


उत्तर

1. – 3

2. – 4

3. – 5

4. – 1

5. – 2


40. किन्हीं तीन प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिकों के नाम बताइए और किसी एक के बारे में लिखिए :
उत्तर :
सर वी.सी. रमन, होमी भाभा और डॉ.ए.पी.अब्दुल कलाम तीन प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक है ।
डॉ. अब्दुम कलाम भारत के एक मिसाइलमैन थे । वो जन-साधारण में ‘जनता के राष्ट्रपति’ के रूप में मशहूर है । उनका पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था । वो एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे । कलाम का जन्म जैनुल्लाब्दीन और आशियम्मा के घर 15 अक्तूबर 1931 को एक गरीब तमिल मुस्लिम परिवार में तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था । उन्होंने 1954 में तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ़ कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन और 1960 में चेन्नई के मद्रास इंस्टीट्युट ओफ टेक्नलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की ।
                                वे भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था । भारत सरकार में एक वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में साथ ही साथ इसरो और डी आर डी ओ में अपने योगदान के लिये 1981 में पद्मभूषण और 1990 में पदम् विभूषण से भी सम्मानित किया गया । उन्हें कई किताबें लिखी जैसे विग्सं ओफ फायर, इग्नीईटेड माइंडस, टारगेट्स 3 बिलीयन इन 2011, इंडिया 2020, माय जर्नी आदि ।