1.पथिक को खजुर के फल नहीं मिलते, क्योंकि.........
(अ) वे अति दूर ऊँचाई पर लगते हैं ।
(ब) रात को पंछी खा जाते हैं ।
(क) उन्हें बन्दर खा जाते हैं । 
(ड) पेड़ पर ही सूख जाते है । 
उत्तर : (अ)

2. कबीर के अनुसार कौन सा पेड़ बड़ा होने पर भी किसी काम का नहीं हैं ?
(अ) पीपल 
(ब) खजूर 
(क) नारियल 
(ड) नीम 
उत्तर : (ब)

3. खजुर का पेड़ बड़ा होता है, फिर भी कबीर उसको महत्व क्यों नहीं देते ?
उत्तर : 
बड़ा होने पर भी कबीर खजूर के पेड़ को महत्व नहीं देते, क्योंकि मुसाफिर को उसकी छाया नहीं मिलती और उसके फल भी बहुत ऊँचाई पर लगते हैं ।

4. बड़े लोगों की संकुचित मन:स्थिति व्यस्त करने के लिए खजूर के पेड़ का उदाहरण क्यों दिया गया है ?
उत्तर : 
खजूर का पेड़ बड़ा होता है, परन्तु उससे राही को न छाया मिलती है, न फल मिलते हैं । उसी प्रकार बड़े लोगों की मनोवृत्ति भी संकुचित होती है । दूसरों को उनसे कोई लाभ नहीं होता ।

5. किसका स्वभाव सूप जैसा होना चाहिए ?
(अ) साधु का 
(ब) मानव का 
(क) शेठ का 
(ड) माँ का 
त्तर : (अ)

6. साधु पुरुष कैसा होना चाहिए ? क्यों ?
उत्तर :
 साधु पुरुष सूप के समान स्वभाववाला होना चाहिए क्योंकि सूप अच्छे अनाज (सारयुक्त वस्तु) को ग्रहण कर कचरे (निष्काम वस्तु) को बाहर फेंक देता है ।

7. मक्खी को हाथ मलने और सिर धुनने की नौबत कब आती है ?
उत्तर : 
मक्खी गुड़ खाने के लालच में पड़ी रहती है, इसलिए उसे हाथ मलने और सिर धुनने की नौबत आती है ।

8. मक्खी पर आफत क्यों आई ?
उत्तर : 
मक्खी गुड़ खाने के लालच में पड़ती है और उसमें फँस जाती है । उसके पंख गुड़ में चिपक जाते हैं । जिससे वह उड़ नहीं सकती है ।

9. लालच बुरी बला है । ( 
✔ या )
उत्तर : 

10. तुलसी इस संसार में...............के लोग । (भाँति-भाँति / अच्छे-बुरे) 
उत्तर : भाँति-भाँति

11. लालच रखने से क्या होता है?
उत्तर :
 लालच मनुष्य की विवेक बृद्धि को नष्ट कर देता है । जो व्यक्ति लालच में पड़ता है, वह अंत में पछताता है ।

12. किसके संयोग की तरह हमें रहने की सीख तुलसीदासजी ने दी है ?
(अ) नदी-पानी 
(ब) नदी-नाव 
(क) नाव-नाविक 
(ड) नदी-किनार 
उत्तर : (ब)

13. कबीर लालच को क्यों बुरी चीज कहते है ?
उत्तर : 
कबीर लालच को बुरी चीज कहते हैं, क्योंकि वह मनुष्य की विवेक बुद्धि को नष्ट कर देता हैं । जिससे बाद में उसे पछताना पड़ता है । जिस प्रकार मक्खी लालच के कारण गुड़ पर बैठती है और उसमें फँस जाती है । फिर पछताती है ।

14. जगत के लोगों के साथ हमें किस तरह रहना चाहिए ?
उत्तर : 
जगत के लोगों के साथ हमें हिममिलकर रहना चाहिए । हिलमिलकर रहने से आपस में प्रेमभाव बढ़ता है । किसी से वैर नहीं करना चाहिए । एक-दूसरे को सहयोग देना चाहिए । सभी के सुख-दु:ख में उनके साथ रहना चाहिए ।

15. तुलसीजी सबसे हिल-मिलकर रहने के लिए क्यों कहतें हैं ?
उत्तर : 
तुलसीजी सबसे हिल-मिलकर रहने के लिए कहते हैं, क्योंकि हमें उससे सुख, शांति और सुरक्षा मिलती है । आपस में प्रेमभाव बढ़ता है ।

16. तुलसी हाय................की, कबहूँ न खाली जाय । (गरीब / अमीर / औरत) 
उत्तर : गरीब

17. रहिम का पूरा नाम क्या है ?
(अ) अब्दुल रहीम 
(ब) अब्दुर्रहीम 
(क) अब्दुर्रदीम खानखाना 
(ड) अब्दुर्रहीम खान 
उत्तर : (क)

18. रहीमजी सज्जनों के परोपकारी स्वभाव के बारे में क्या कहते हैं ?
उत्तर :
 रहीमजी कहते हैं कि सज्जन दूसरों का भला करने के लिए ही संपत्ति का संग्रह करते हैं ।

19. गरीब की हाय से क्या होता हैं ?
उत्तर :
 गरीब की हाय से उसे परेशान करनेवाले का सर्वनाश हो जाता है ।

20. ‘गरीब की हाय’ के लिए कौन-सा उदाहरण दिया गया है ?
उत्तर :
 गरीब की हाय के लिए लुहार की धौंकनी का उदाहरण दिया गया है ।

21. लुहार की धौंकनी से लोहा भस्म हो जाता है । ( 
✔ या 
उत्तर : 

22. रहीम प्रेम का धागा तोड़ने के लिए क्यों मना करते हैं ?
उत्तर :
 प्रेम का धागा बहुत नाजुक होता है । यदि वह एक बार टूट जाय तो फिर जुड़ता नहीं है । अगर जुड़ता भी है तो उसमें गाँठ पड़ जाती है अर्थात् पहले जैसी मधुरता नहीं रहती है ।

23. प्रेम का धागा तोड़ने के बाद जुड़ता है तो गाँठ पड़ जाती है । ( 
✔ या 
उत्तर : 

24. प्रेम क धागा न तोड़ने की सीख किसने दी हैं ?
(अ) तुलसीदास ने 
(ब) सूरदास ने 
(क) रहीम ने 
(ड) कबीरजी ने 
उत्तर : (क)

25. रहीमन धागा............., मत तोड़ो चटकाय । 
उत्तर : प्रेम का

26. सज्जन लोग अपनी संपत्ति का उपयोग कैसे करते हैं ?
उत्तर : 
सज्जन लोग अपनी संपत्ति का उपयोग दूसरों का भला करने के लिए करते है ।

27. आप गरीब लोगों की मदद कैसे कर सकते हो ? (नमूनारूप उत्तर)
उत्तर : 
हम गरीब लोगों को रोजिंदा जरूरत के सामान देकर व यही वह बीमार है, तो इलाज करवाकर उनकी मदद कर सकते हैं । मौसम के अनुसार लोगों को कपड़े भी दे सकते हैं ।

28. कौन अपने फल खुद नहीं आते ?
(अ) तरूवर 
(ब) फलवाले 
(क) सब्जीवाले 
(ड) फूलों के व्यापारी 
उत्तर : (अ)

29. ‘परकाज हित’ के लिए क्या करना चाहिए ?
उत्तर : 
परकाज हित के लिए किसी भी प्रकार के फल की अपेक्षा रखें बिना लगातार कार्य करते रहना चाहिए । दूसरों का भला करने के लिए ही संपत्ति का संग्रह करना चाहिए ।

30. कैसे लोगो दूसरों का भला करते हैं ?
उत्तर : 
जो लोग सज्जन होते हैं । वे दूसरों का भला करते हैं । वे अपनी संपत्ति का उपयोग अन्य लोगों की भलाई के लिए करते हैं ।

31. बड़ो को देखकर क्या नहीं करना चाहिए ?
उत्तर :
 बड़ो को देखकर छोटों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए ।

32. निम्नलिखित दोहों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए और अपनी नोटबुक में लिखिए :
(1) साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय ।
सार-सार हो गहि रहे, थोथ देइ उड़ाय ।।
उत्तर :
 प्रस्तुत दोहे में कबीरजी कहते हैं कि इस संसार में ऐसे सज्जनों की जरूरत है जैसे अनाज साफ़ करने वाला सूप होता है । जो सार्थक को अर्थात् अच्छे अनाज के दोनों को बचा लेता है और निरर्थक (कचरे) को उड़ा देता है । उसी प्रकार सज्जन भी ज्ञान की बातें ग्रहण करता है और व्यर्थ की बातों पर ध्यान नहीं देता है ।

(2) तुलसी हाय गरीब की, कबहूँ न खाली जाय ।
मुए ढोर के चाम से, लौह भस्म हो जाय ।।
उत्तर :
 तुलसीदासजी कहते हैं कि गरीब को कभी भी सताना नहीं चाहिए । गरीब की बद्दुआ से हमारा नुकसान होता है । मेरे हुए पशु के चमड़े से बनी धौंकनी से लोहा भस्म हो जाता है तो जीवित व्यक्ति की हाय क्या नहीं कर सकती ? सतानेवाले का वह सर्वनाश ही कर देती है । इसलिए गरीब व्यक्ति को सताना नहीँ चाहिए ।

(3) रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि ।
जहाँ काम आवे सुई, कहा करे तलवारि ।।
उत्तर : 
प्रस्तुत दोहे में रहीम कहते है कि बड़ो देखकर छोटों का अपमान नहीं करना चाहिए । क्योंकि जहाँ छोटे का काम होता है वहाँ बड़ा कुछ नहीं कर सकता । जैसे कि सुई के काम तलवार नहीं कर सकती ।

33. शब्दसमुह के लिए एक शब्द लिखिए :
(1) अनाज साफ करने का एक साधन 
उत्तर : सूप

(2) निकम्मी चीज 
उत्तर : थोथा

34. मुहावरों का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) हाथ मलना 
उत्तर : पछताना
उत्तर : समय का सदुउपयोग न करनेवाले हाथ मलते रह जाते हैं ।

(2) सिर धुनना 
उत्तर : पछताना
उत्तर : बिल्ली को मारने के बाद रामू की बहु को सिर धुनना पड़ा ।

(3) हिम-मिलकर चलान 
उत्तर : सहयोग करना
उत्तर : हमें सभी के साथ हिल-मिलकर चलना चाहिए ।

(4) लौह भस्म हो जाना 
उत्तर : कठिन चीज का भी नाश होना
उत्तर : जब आग में लोहा भस्म हो जाता है, तो अन्य चीजों का क्या कहना ।

35. विरूद्धार्थी शब्द लिखिए :
(1) सत्य 
.................... 
उत्तर : झूठ

(2) स्वकाज 
.................... 
उत्तर : परकाज

(3) बुरा 
.................... 
उत्तर : अच्छा

(4) छोटा 
.................... 
उत्तर : बड़ा

(5) आदर 
.................... 
उत्तर : अनादर

(6) गरीब 
.................... 
उत्तर : अमीर

(7) प्रेम 
.................... 
उत्तर : धृणा, नफरत

(8) नजदीक 
.................... 
उत्तर : दूर

(9) धूप 
.................... 
उत्तर : छाँव

(10) मृत 
.................... 
उत्तर : जीवित

(11) धनी 
.................... 
उत्तर : निर्धन

36. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) पंथी : .................... 
त्तर : राही

(2) हाय : .................... 
उत्तर : बद्दुआ

(3) तरूवर : .................. 
उत्तर : वृक्ष

(4) सार : .................. 
उत्तर : निष्कर्ष

(5) भस्म : .................. 
उत्तर : राख

(6) सरवर : ................ 
उत्तर : सरोवर

(7) बलाई : ................ 
उत्तर : आपत्ति

(8) चटकाय : .............. 
उत्तर : शीघ्र

(9) सुजानि : ................ 
उत्तर : चतुर

37. रेखांकित शब्दों को ‘प्रश्नवाचक सर्वनाम’ और ‘संबंधवाचक सर्वनाम’ में वर्गीकृत कीजिए :

वाक्य

प्रश्नवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम

1. जैसी करनी वैसी भरनी ।

 

जैसी - वैसी

2. आज का ईनाम किसे मिलेगा ?

किसे

 

3. जो चलता रहेगा वह मंजिल तक पहुँचेगा ।

 

जो-वह

4. वह कौन आ रहा है ?

कौन

 

5. जिसकी महेनत उसकी सफलता ।

 

जिसकी-उसकी

6. आप क्या ढूँढ रहे हैं ?

क्या

 

7. किसने कहा आज महेमान आएँगे ?

किसने

 

8. किसने कहा आज छुट्टी है ?

किसने

 

9. आप क्या लाए हैं ?

क्या

 

10. जो जागता है वह पाता है ।

 

जो-वह

11. जिसकी लाठी उसकी भैंस ।

 

जिसकी-उसकी

12.  जैस करोगे वैसा भरोगे ।

 

जैसा-वैसा


38. निम्नलिखित शब्दों से प्रश्नवाचक वाक्य बनाइए :
(1) क्या 
उत्तर : तुम क्या चाहते हो ?

(2) किसका 
उत्तर : यह घर किसका है ?

(3) कहाँ 
उत्तर : तुम कहाँ जा रहे हो ?

(4) क्यूँ 
उत्तर : तुम ऐसा क्यूँ बोल रहे हो ?

(5) कौन 
उत्तर : इसका उत्तर कौन देगा ?

(6) किसे 
त्तर : वो किसे ढूँढ रहा है ?

(7) क्यों 
उत्तर : आप कल सभा में क्यों नहीं आए थे ?

39. निम्नलिखित वाक्यों मे उचित विरामचिह्न लगाइए :
(1) चिडियाँ कब खुशी के गीत गाती है
(2) जल ही जीवन है
(3) नर्मदा तापी साबरमती महिसागर आदि गुजरात की बड़ी नदियाँ है
(4) वाह कितना सुंदर दृश्य है
उत्तर : (1) चिडियाँ कब खुशी के गीत गाती है ?
(2) जल ही जीवन है ।
(3) नर्मदा, तापी, साबरमती, महिसागर आदि गुजरात की बड़ी नदियाँ हैं ।
(4) वाह ! कितना सुंदर दृश्य है ।

40. मोबाइल का उपयोग जीवन में ‘लाभदायी’ है या ‘हानिकारक’? क्यों ? अपने विचार लिखिए । 
उत्तर : मोबाइल फोन का उपयोग कर हम एक दूसरे से सरलता से बात कर सकते है । आज बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं क्योंकि ये उन सब की जरूरत है । मोबाइल फोन में जैसे पूरी दुनिया समा गई है । हम इंटरनेट की मदद से सरलता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इंटरनेट के द्वारा पढ़ाई भी कर सकते है । विदेश में बैठे हमारे परिवार के लोगों से सरलता से बातचीत कर सकते है । घर बैठे ही अनेक प्रकार के काम किए जा सकते हैं । बील चुकाए जा सकते हैं । जहाँ इसके अनेक लाभ हैं, वहीं कई हानियाँ है । लंबे समय तक मोबाइल का उपयोग करने पर आँखों पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है । आँखे कमजोर हो जाती है । अधिक उपयोग से दिमाग पर भी प्रभाव पड़ता है । लोग वाहन चलाते समय भी इसका उपयोग करते है, जिसके कारण दुर्घटना के शिकार होते हैं ।

41. दोहे पूर्ण कीजिए :
(1) माखी गुड़....................बुरी बलाई ।
उत्तर : 
माखी गुड़ में गड़ि रहे, पंख रह्यो लिपटाय ।
हाथ मले और सिर धुने, लालच बुरी बलाय ।।

(2) तरूवर फल.................संचहि सुजानि ।
उत्तर : 
तरूवर फल नहि खात हैं, सरवर पियहिं न पानि ।
कहि ‘रहिम’ परकाम हित, संपत्ति संचहि सुजानि ।।

(3) रहिमन देखि..................कहा करे तलवारि ।
उत्तर : 
रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि ।
जहाँ काम आवे सुई, कहा करे तलवारि ।।