1. राहुल की माँ का नाम क्या था ?
उत्तर :
यशोधरा

2. राहुल ने माँ से किस बात के लिए जिद की ?
उत्तर :
कपड़ो के लिए

3. माँ बेटे से क्या कहती है ?
उत्तर :
माँ बेटे से कहानी कहती है ।

4. तू मेरी.............................., यह चेटी मुझसे कहती है ।
उत्तर :
माँ की बहन है

5. राहुल के पिताजी कहाँ भ्रमण करते थे ? कब ?
उत्तर :
राहुल के पिताजी प्रात:काल में बगीचे में भ्रमण करते थे ।

6. बाग में कैसी हवा चल रही थी ?
उत्तर :
बाग में हलकी-हलकी ठंडी हवा चल रही थी ।

7. बेटा बहुत....................है । (भोला, जिद्दी)
उत्तर :
जिद्दी

8. बगीचे में कैसे फूल खिले हुए थे ?
उत्तर :
बगीचे में हलकी-हलकी ठंडी हवा चल रही थी ।

9. फूलों पर क्या चमक रहा था ?
उत्तर :
फूलों पर हिम-बिदुं चमक रहे थे ।

10. फूल क्यों हिले-मिले थे ?
उत्तर :
बगीचे में अलग-अलग रंगो के फूल खिले थे । हवा के हलके हलके झोंके से वे सभी लहरा रहे थे । सुबह के समय उन पर हिम बिंदु चमक रहे थे । इसलिए फूल हिले-मिले थे ।

11. उपवन की शोभा कैसी थी ?
उत्तर :
उपवन में तरह-तरह के रंगो के फूल खिले हुए थे । उनकी पंखुडियों पर ओस की बूंदें झिलमिला रही थी । हवा के हल्के झोंके के बीच पानी लहराता था । इस प्रकार उपवन की शोभा बहुत ही सुंदर थी ।

12. कौन-सा पक्षी ऊपर से घायल होकर गिरा ?
उत्तर :
हंस घायल होकर ऊपर से नीचे गिरा था ।

13. गाते थे खग....................स्वर से ।
उत्तर :
कल-कल

14. बेटे को यह कहानी कैसी लगी ?
उत्तर :
बेटे को यह कहानी करूणाभरी लगी ।

15. पक्षी किस दशा में नीचे गिरा था ?
उत्तर : पक्षी बाण से घायल होकर पृथ्वी पर गिरा था और उसके पंख की हानी हुई थी ।

16. घायल पक्षी को किसने उठाया ?
उत्तर :
घायल पक्षी को राजा सिद्धार्थ ने उठाया ।

17. उठाने पर हंस को कैसा लगा ?
उत्तर :
सिद्धार्थ के उठाने पर हंस को ऐसा लगा जैसे उसे नया जन्म मिल गया हो ।

18. आखेटक को किस बात पर गर्व था ?
उत्तर :
आखेटक को इस बात से गर्व था कि उसका निशाना सही लगा है ।

19. आखेटक को इस बात का गर्व था कि...............
उत्तर :
उसका निशाना अचूक रहा ।

20. आखेटक ने राहुल के पिताजी से क्या माँगा ?
उत्तर :
आखेटक ने राहुल के पिताजी से घायल हंस माँगा ।

21. आखेटक किस बात के लिए अड़ गया ?
उत्तर :
आखेटक हँस को लेने के लिए अड़ गया । उसका कहना था कि शिकार पर का हक होता है ।

22. सिद्धार्थ ने किस पक्षी को बचाया ?
उत्तर :
हंस

23. विवाद का विषय क्या था ?
उत्तर :
विवाद का विषय यह था कि निर्दोष पक्षी को बचानेवाला बड़ा होता है या उसे मारनेवाला ?

24. कहानी व्यापक कब हुई ?
उत्तर :
कहनी तब व्यापक हुई जब वह न्यायालय में पहुँची और सबने उसे सुना ।

25. माँ यशोधरा ने बेटे राहुल से किस पर निर्णय देने को कहा ?
उत्तर :
माँ यशोधरा ने राहुल से इसे बात पर निर्णय देने के लिए कहा कि न्याय किसका पक्ष देना ? पक्षी को बचानेवाले का या उसे मारनेवाला का ?

26. निर्णय के पूछने पर राहुल ने माँ को क्या रहा ?
उत्तर :
निर्णय पूछने पर राहूल ने माँ से कहा कि मैं निर्णय कैसे सुनाऊँ ? मैं तो कहानी सुन रहा हूँ ।

27. सच्चा न्याय किस पक्ष में होना चाहिए ?
उत्तर : सच्चा न्याय निरपराध और दया के पक्ष में होना चाहिए ।

28. अंत में यशोधरा अपने बेटे से क्या कहती है ?
उत्तर :
अंत में यशोधरा अपने बेटे से कहती है, कि राहुल अब तू ही इस का निर्णय कर । तू किसका पक्ष लेगा ? मै तेरी बात भी सून लूँ । तु निर्भय होकर कह दे ।

29. राहुल, तू निर्णय कर इसका –
उत्तर :
न्याय पक्ष लेता है किसका ?

30. माँ से कहानी सुनकर पत्र ने क्या निर्णय सुनाया ?
उत्तर :
माँ से कहानी सुनकर पुत्र ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी निरपराधी को कैसे मार सकता है ? हंस रक्षक के पास ही रहना चाहिए । उसीने उसके दया कर बचाया है । रक्षक के ऊपर भक्षक न्यौछावर है, क्योंकि वह दया और न्याय का दान करता हैं ।

31. प्रस्तुत कथा-काव्य का सार लिखिए ।
उत्तर :
प्रस्तुत कथा में कहा गया है कि हमें किसी भी जीव को अपराध के बिना कभी मारना नहीं चाहिए । सभी जीवों को दुनिया में जीने का समान अधिकार है । यदि कोई किसी को नुकशान पहुँचा रहा हो, तो हमें उसे समय रोकना चाहिए ।

32. काव्य-पंक्तियों का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए :
(1) ‘‘तू है हठी, मानधन मेरे, सुन, उपचन में बड़े सवेरे,
तात भ्रमण करते थे तेरे, जहाँ सुरभि मनमानी ।’’
‘‘जहाँ सुरभि मनमानी ? हाँ, माँ यही कहानी ।’’
उत्तर :
माँ अपने बेटे से कहती है कि तू बहुत जिद्दी है । सुन, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाती हूँ । बगीचे में बड़े सबेरे पिता घूम रहे थे । चारों तरफ सुगंध फैली हुई थी । बेटे ने तुरंत कहा - ‘‘हाँ, माँ, मैं यही कहानी सुनना चाहता हूँ ।’’

(2) ‘‘वर्ण-वर्ण के फूल खिले थे, झलमल कर हिम-बिंदु झिले थे,
इलके झोंके हिले-मिले थे, लहाराता था पानी ।’’
‘‘लहराता था पानी ? हाँ, हाँ, यही कहानी ।’’
उत्तर :
‘‘बगीचे में अलग-अलग रंगो के फूल खिले थे । उन फूलों पर हिम बिदुं चमक रहे थे और हवा के हल्के-हल्के झोंके बह रहे थे । पानी थी लहरा रहा था । बेटा बोला – हाँ, माँ, हाँ यही कहानी ’’ ।

33. वचन-परिवर्तन कीजिए :
(1) लड़की : .....................
उत्तर :
लड़कियाँ

(2) कहानी : .....................
उत्तर :
कहानियाँ

(3) समस्याएँ : .....................
उत्तर :
समस्या

(4) पत्रिकाएँ : .....................
उत्तर :
पत्रिका

(5) लताएँ : .....................
उत्तर :
लता

34. लिंग-परिवर्तन कीजिए :
(1) नाना : .....................
उत्तर :
नानी

(2) राजा : .....................
उत्तर :
रानी

(3) माता : .....................
उत्तर :
पिता

(4) बेटा : .....................
उत्तर : बेटी

(5) दासी : .....................
उत्तर :
दास

(6) छात्र : .....................
उत्तर :
छात्रा

35. निम्नलिखित वाक्यों में क्रियापदों को देखकर उनके काल पहनानकर लिखिए:
(1) रजत गा नहीं रहा था, कविता बना रहा था ।
उत्तर :
भूतकाल

(2) हाँ भैया, अब मैं तेरी बात मानूँगा ।
उत्तर :
भविष्यकाल

(3) मैं मौन रहकर तुम्हारी सेवा करना चाहता हूँ ।
उत्तर :
वर्तमानकाल

(4) तुम्हें देखकर मेरा हृदय शीतल होता है ।
उत्तर :
वर्तमानकाल

36. निम्नलिखित वाक्यों को सूचना के अनुसार फिर से लिखिए :
(1) मैं अहमदाबाद जा रहा हूँ । (भविष्यकाल बनाइए)
उत्तर :
मैं अहमदाबाद जाऊँगा ।

(2) मेहुल मुंबई गया था । (वर्तमानकाल बनाइए)
उत्तर :
मेहुल मुंबई जा रहा है ।

(3) गीता आइसक्रीम खाएगी । (भूतकाल बनाइए)
उत्तर :
गीता ने आइसक्रीम खाई ।

(4) मोहन खेलने गया । (भविष्यकाल बनाइए)
उत्तर :
मोहन खेलने जाएगा ।

37. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) सुरभि : .....................
उत्तर :
सुगंध

(2) झलमल : .....................
उत्तर :
चमक

(3) आखेटक : .....................
उत्तर :
शिकारी

(4) आहत : .....................
उत्तर :
घायल

(5) लक्ष्य : .....................
उत्तर :
निशाना

(6) शर : .....................
उत्तर :
तीर

(7) पक्ष : .....................
उत्तर :
पंख

(8) तात : .....................
उत्तर :
पिता

(9) खग : .....................
उत्तर :
पक्षी

38. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) नया ✖.....................
उत्तर :
पुरना

(2) जन्म 
 .....................
उत्तर : मरण

(3) कोमल 
✖ .....................
उत्तर : कठोर

(4) कठिन ✖ .....................
उत्तर : सरल

(5) हानि 
✖ ....................
उत्तर : लाभ

(6) निर्दय ✖ .....................
उत्तर : दयावान

(7) रक्षक ✖ .....................
उत्तर : भक्षक

39. काव्य-पंक्तियाँ पूर्ण कीजिए :
(1) ‘‘कहती है....................कह कहानी ।’’
उत्तर :
‘‘कहती है मुझसे यह चेटी,
तू मेरी नानी की बेटी !
कहा माँ ! कह, लेटी ही लेटी,
राजा था या रानी ? माँ कह एक कहानी ।’’

(2) ‘‘राहुल, तू निर्णय.................सून लूँ तेरी बानी ।’’
उत्तर :
‘‘राहुल, तू निर्णय कर झसका-
न्याय पक्ष लेता है किसका ?
कह दे निर्भय, जय हो जिसका ।
सून लूँ तेरी बानी ।’’

(3) ‘‘कोई निरपराध..................सुनी कहानी ।’’
उत्तर :
‘‘कोई निरपराध को मारे
तो क्यों दूसरे न उसे उबारे ?
रक्षक पर भक्षक को वारे,
न्याय दया का दानी ।’’