1. रोहतास दुर्ग के मंत्री...................थे ।
उत्तर :
चूड़ामणि

2. ममता किसकी पुत्री थी ?
उत्तर :
ममता रोहतास दुर्ग के मंत्री चूड़ामणि की पुत्री थी ।

3. चूड़ामणि ने चुपचाप......................में प्रवेश किया ।
उत्तर : प्रकोष्ठ

4. चूड़ामणि ममता के लिए क्या लाए थे ?
उत्तर :
चूड़ामणि ममता के लिए शेरशाह द्वारा दिए गए चाँदी के थाल लाए थे ।

5. रोहतास दुर्ग पर कौन अधिकार पाना रहता था ?
उत्तर :
शेरशाह रोहतास दुर्ग पर अधिकार पाना चाहता था ।

6. डोलियों में बैठकर कौन आए थे ?
उत्तर :
डोलियों में बैठकर शेरशाह के सैनिक आए थे ।

7. दुर्ग से निकलकर ममता ने कहाँ आश्रय लिया ?
उत्तर :
दुर्ग से निकलकर ममता ने काशी के उत्तर में आए स्तूप के खंडहर में आश्रय लिया ।

8. प्रसादजी ने ईटों के ढेर में बिखरी हुई भारतीय शिल्प की विभूति किसे कहा है ?
उत्तर :
प्रसादजी ने इँटो के ढ़ेर में बिखरी हुई भारतीय शिल्प की विभूति काशी के उत्तर में स्थित धर्मचक्र विहार एवं मौर्य और गुप्त सम्राटों का कहा हैं ।

9. ममता की झोपड़ी में आश्रय माँगने कौन आया ?
उत्तर :
ममता की झोपड़ी में आश्रय माँगने सात देश का नरेश शहंशाह हुमायूँ आया था ।

10. चूड़ामणि ममता को स्वर्ण स्वीकार करने के लिए क्यों कहते हैं ?
उत्तर :
क्योंकि सामंत वंश का अंत समीप था । किसी भी दिन शेरशाह रोहतास दुर्ग पर अपना अधिकार कर सकता था । जब उनके पास मंत्रीत्व न रहेगा, तब यह स्वर्ण ममता के काम आएगा ।

11. मुगल आश्रय क्यों चाहता था ?
उत्तर :
मुगल शेरशाह से रक्षा चाहता था । वह युद्ध करते हुए बहुत थक गया था । आगे चलने में असमर्थ था । उसके साथी पीछे छूट गये थे । इसलिए वह आश्रम चाहता था ।

12. ‘‘तो क्या आपने शत्रु का.......................स्वीकार कर लिया ?’’
उत्तर :
उत्कोच

13. गौतम का उपदेश ग्रहण करने के लिए......................भिक्षु पहले मिले थे ।
उत्तर :
पंचवर्गीय

14. ममता ने किस धर्म का पालन किया ?
उत्तर :
अतिथि

15. ममता ने मुगल को आश्रय क्यों दिया ?
उत्तर :
ममता ब्राह्मणी थी और अतिथी देव का सत्कार वह अपना कर्तव्य और धर्म समझती थी । अपने कर्तव्यपालन की भावना से प्रेरित होकर ममता ने मुगल को आश्रय दिया ।

16. ममता छिपने के लिए अधिक सचेष्ट हुई, वह..................में चली गई ।
उत्तर :
मृगदाव

17. ममता को प्रत्येक लड़नेवाले सैनिक से नफरत क्यों थी ?
उत्तर :
मतता को प्रत्येक लड़ने वाले सैनिक से नफरत थी, क्योंकि प्रत्येक सैनिक में उसे वैसी ही क्रूरता, वही भीषण रक्त की प्यास और निष्ठुर प्रतिबिंब दिखाई देता है जो उसने शेरशाह में देखे थे ।

18. घोड़े पर सवार होते हुए पथिक ने मिरज़ा से क्या कहा ?
उत्तर :
घोड़े पर सवार होते हुए पथिक ने मिरज़ा से कहा : ‘‘वह स्त्री कहाँ है ? उसे खोज निकालो । मिरजा, उस स्त्री को मैं कुछ न दे सका, उसका घर बनावा देना । विपत्ति में मैंने यहाँ विश्राम पाया है ।’’

19. ममता अब कितने वर्ष की हो चुकी थी ?
उत्तर :
सत्तर

20. किस बात से पात चलता है कि ममता सबके सुख - दु:ख की सहभागिनी थी ?
उत्तर :
ममता जब सत्तर वर्ष की वृद्धा हो जाती है तब उसका शरीर रोग का घर और जीर्ण बन जाता है । एक दिन जब उसकी तबियत कुछ ठीक नहीं होती तब उसकी सेवा में गाँव की कुछ स्त्रियाँ उसे घेरकर बैठ जाती हैं । इससे पता चलता है कि ममता सबके सुख-दु:ख की सहभागिनी थी ।

21. ममता ने अश्वारोही से क्या कहा ?
उत्तर :
ममता ने अश्वारोही से कहा : ‘‘मैं नहीं जानती वह शहंशाह था या साधारण मुगल, पर एक दिन इसी झोंपड़ी के नीचे वह रहा । वह मेरा घर बनवाने की आज्ञा दे चुका था । आज मैं इसे छोड़े जाती हूँ । अब तुम इसका मकान बनाओ या महल ।’’

22. चौसा युद्ध किस-किस के बीच हुआ था ?
उत्तर :
चौसा युद्ध मुगल और पठानों के बीच हुआ था ।

23. चौसा युद्ध की घटना को कितने वर्ष बीत चुके थे ?
उत्तर :
चौसा युद्ध की घटना को सैंतालीस वर्ष बीत चुके थे ।

24. ममता की झोंपड़ी की जगह अकबर ने क्या बनवाया?
उत्तर :
ममता की झोंपडी की जगह अकबर ने गगनचुंबी मंदिर बनवाया ।

25. अष्टकोण मंदिर के शिलालेख पर क्या लिखा था ?
उत्तर :
शिलालेख पर लिखा था - ‘‘सातों देश के नरेश हुमार्युं ने एक दिन यहाँ विश्राम किया था । उनके पुत्र अकबर ने उसकी स्मृति में यह मंदिर बनवाया हैं ।’’

26. शिलालेख में किसके नाम का उल्लेख नहीं था ?
उत्तर :
ममता

27. शहंशाह हुमायूं के आदेश का किस प्रकार पालन हुआ ?
उत्तर :
शहंशाह हुमार्युं ने ममता की झोंपड़ी की जगह पक्का घर बनवा देने का आदेश दिया था । हुमायूँ के बाद उसका बेटा अकबर शहंशाह बना । उसने उस झोंपड़ी की जगह एक अष्टकोणीय मंदिर बनवाया । उस पर एक शिलालेख लगाया गया जिसमें उसके निर्माता अकबर और हुमार्यूं का नाम अंकित था । ममता का कहीं नाम नहीं था ।

28. कहानी के आधार पर मुख्य पात्र ममता के बारे में लिखिए ।
उत्तर :
ममता एक विधवा ब्राह्मण युवती थी । वह मंत्री चूडामणि की पुत्री थी। उसने शेरशाह द्वारा दिया हुआ उत्कोच ठुकरा दिया था । ईश्वर की इच्छा के विरुद्ध व्यवहार करना उसे पसंद नहीं था । अतिथि को आश्रय देना वह अपना धर्म समझती थी । वह गीता का पाठ करती थी । ममता आजीवन सबके सुख-दु:ख की सहभागिनी रही थी । वह अत्यंत परोपकारी थी । वह लोभ और स्वार्थ से बहुत दुर थी ।

29. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) दुहिता
उत्तर :
पुत्री
वाक्य : सीता नमक की दुहिता थी ।

(2) वेदना
उत्तर :
पीड़ा
वाक्य : चोट लगने पर मुझे बहुत वेदना हुई ।

(3) उत्कोच
उत्तर :
रिश्वत
वाक्य : उत्कोच लेना गलत बात है ।

(4) जीर्ण
उत्तर :
टूटा-फूटा
वाक्य : आज कई ऐतिहासिक इमारतें जीर्म हो गई है ।

(5) आततायी
उत्तर : अत्याचारी
वाक्य : अंग्रेज अधिकारी आततायी थे ।

(6) व्यथित
उत्तर : पीड़ित
वाक्य : सरकार ने भूकंप से व्यथित लोगों की मदद की ।

(7) विभूति
उत्तर :
समृद्धि
वाक्य : किसी भी राष्ट्र की विभूति की जिम्मेदारी उसके नागरिकों पर होती है ।

30. नीचे दिए वाक्यों को निर्देश के अनुसार भिन्न-भिन्न कालों में परिवर्तित कीजिए :
(1) तेनालीराम के बारे में अनेक कहानियाँ प्रचलित हैं । (भूतकाल)
उत्तर :
तेनालीराम के बारे में अनेक कहानियाँ प्रचलित थी ।

(2) सुबह होने पर हिना अपने बेटे को साथे लेकर उद्यान में गई । (भविष्यकाल)
उत्तर :
सुबह होने पर हिना अपने बेटे को साथ लेकर उद्यान में आएगी ।

(3) प्रिया का गृहकार्य जल्दी समाप्त हो गया । (भविष्यकाल)
उत्तर :
प्रिया का गृहकार्य जल्दी समाप्त हो गया ।

(4) हर्ष आज उपवास करेगा । (भूतकाल)
उत्तर :
हर्ष ने कल उपवास किया था ।

(5) मनोज अक्सर जागता था । (वर्तमानकाल)
उत्तर :
मनोज अक्सर जागता रहता है ।

(6) मैं मौन रहकर तुम्हारी सेवा करता था । (भविष्यकाल)
उत्तर :
मैं मौन रहकर तुम्हारी सेवा करूँगा ।

31. नीचे दिए गए शब्दों में से संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण पहचान कर वर्गीकृत कीजिए :
हिमालय, मुझे, खट्टा, तुम्हें, मैं, बड़ौदा, सपना, साबरमती, रमेश, छोटा, होशियार, हमारा, गुजरात, वह, तुम, कोमल, परिश्रमी
उत्तर :
संज्ञा :
हिमालय, बड़ौदा, सपना, साबरमती रमेश, गुजरात
सर्वनाम : मुझे, तुम्हें, मैं, हमारा, वह, तुम
विशेषण : खट्टा, सुंदर, छोटा, होशियार, कोमल, परिश्रमी

32. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) हृदय धक्-धक् करना
उत्तर :
घबराना
वाक्य : मेरे सामने शेर आने पर मेरा हृदय धक-धक करने लगा ।

(2) बात बढ़ना
उत्तर : झगड़ा होना
वाक्य : वस्तु के दाम को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच बात बढ़ गई ।

(3) तलवारें खिंचना
उत्तर :
लड़ने के लिए तैयार होना
वाक्य : रानी लक्ष्मीबाई ने अग्रंजों के सामने तलवारे खींच ली ।

(4) होठ काटना
उत्तर :
क्रोध व्यक्त करना
वाक्य : मीरा के परीक्षा में कम नंबर आने पर उसके पिताजी ने होठ काट लिए ।

(5) गला सूखना
उत्तर :
प्यास लगना
वाक्य : धूप में अत्यधिक चलने के कारण मेरा गला सूख गया ।

(6) ब्रह्मांड घूमने लगना
उत्तर : चक्कर आना
वाक्य : मेले में अधिक भीड़ के कारण उसके सामने ब्रह्मांड घूमने लगा ।

(7) भाग्य का खेल होना
उत्तर :
जैसा भाग्य में लिखा है वैसा होना
वाक्य : अमीर या गरीब होना व्यक्ति के भाग्य का खेल है ।

(8) चिर विश्वामगृह में जाना
उत्तर :
मृत्यु होना
वाक्य : मेरे दादाजी हृदयाघात के कारण चिर-विश्रामगृह में चले गए ।

33. निम्नलिखित कहानी एकवचन में है । इसे बहुवचन में लिखिए :

एक चिड़िया पेड़ पर रहती थी । उसका घोंसला जंगल के पास था । घोंसले में उसके तीन बच्चे थे । वह अपने बच्चों के साथ रहती थी। एक दिन एक शिकारी वहाँ आया । वह चिड़िया को मारना चाहता था । चिड़िया ने बच्चों को घोंसले में शिर नीचा कर बैठने को कहा । वह खुद वहाँ से उड़ गई और पत्तों में छिपकर बैठ गई, शिकारी चिड़िया को न देख वहाँ से चला गया ।
उत्तर : अनेक चिडियाँ पेड़ो पर रहती थी । उनके घोंसले जंगल पास थे । घोंसलों में उनके तीन बच्चे थे । वे अपने बच्चों के साथ रहती थी । एक दिन कई शिकारी वहाँ आए । वे चिड़ियों को मारना चाहते थे । चिड़ियों ने बच्चों को घोंसलों में सिर नीचा कर बैठने को कहा । वे खुद वहाँ से उड़ गई और पत्तों में छिपकर बैठ गई । शिकारी चिड़ियों को न देख वहाँ से चले गए ।

34. रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखिए :
एक निर्दयी राजा-गुलाम को दंड-गुलाम का जंगल में भाग जाना- सिंह से भेंट-सिंह के पैर से काँटा निकालना-सिंह से मित्रता-गुलाम की गिरफ्तारी-फाँसी की तैयारी-उसे भूखे सिंह के सामने छोड़ना –सिंह का स्नेहपूर्ण व्यवहार-दोनों की रिहाई –सीख ।
उत्तर :
कृतज्ञता अथवा सिंह और गुलाम
                        किसी एक राज्य में एक बहुत निर्दयी राजा था । उसके यहाँ अनेक गुलाम थे । वह उनसे कठिन मजदूरी करवाता था और बात-बात में कड़ी सजा देता था । एक बार एक गुलाम हो गया । राजा ने उसे कठोर सजा सूनाने का निश्चय किया । सजा के डर से वह गुलाम जंगल में भाग गया और वहाँ झाड़ी में छिपकर बैठ गया ।
                        झाड़ी में बैठे उस गुलाम ने एक सिंह के कराहने की आवाह सुनी । वह झाड़ी से निकलकर सिंह के पास आया । उसने देखा कि सिंह के पंजे में एक बडा काँटा घुस गया था । उसने धीरे से वह काँटा निकाल दिया । सिंह की पीड़ा दूर हो गई । इसले बाद दोनों में मित्रता हो गई ।
                        राजा के सिपाही उस गुलाम को पकड़ने के लिए चारों ओर घुम रहे थे । कुछ माह बाद उन्होंने उसे जंगल में देख लिया । वे उसे पकड़कर राजा के सामने ले गए । एक राजा ने गुलाम को मौत की सजा सुनाते हुए कहा, ‘इसे भुखे सिंह के सामने डाल दिया जाए ।’
                        उसी समय जंगल से एक सिंह को पकड़कर लाया गया था । जीसे कईइ दिनों तक भूखा रखा गया था । फिर एक दिन गुलाम को उसके पिंजरे में फेंक दिया गया । भूखा सिंह उसे खाने के लिए झपडा, परंतु फिर चुपचाप खड़ा हो गया । वह उस गुलाम को चाटने लगा । क्योंकि यह वही सिंह था, जिसके पैर से उसने काँटा निकाला था ।
                        गुलाम के प्रति सिंह का स्नेहपूर्ण व्यवहार देखकर राजा, दरबारी और सारे सिपाही सब चकित हो गए । राजाने कहा, ‘‘जब जंगल का राजा तुम्हारे प्रति दयालू है, तो मैं भी तुम पर दया करूगाँ ।’’ मैं तुम्हें क्षमा कर मुक्त कर रहा हूँ और सिंह को भी मुक्त कर रहा हूँ ।
सीख : जंगली जानवर भी अपने साथ किए गए उपकार को नहीं भूलते ।

35. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) तीक्ष्ण : ......................
उत्तर :
तेज

(2) वेदना : ......................
उत्तर :
दु:ख

(3) विकल : ......................

उत्तर : बेचैन

(4) व्यथित : ......................
उत्तर :
पीड़ित

(5) प्राचीर : ......................
उत्तर : चहारदीवारी

(6) विपन्न : ......................
उत्तर :
संकटग्रस्त

36. शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए :
(1) भवन के फाटक के पास का कमरा
उत्तर :
प्रकोष्ठ

(2) घास का समूह
उत्तर :
तृण-गुल्म

(3) शिकारियों के भय से मृगों के छिपने का वन, जिसमें पर्याप्त मृग हैं ।
उत्तर :
मृगदाव

37. उचित शब्द चुनकर खाली जगह भरिए ।
(ऊपर, अभी, यहाँ-वहाँ, अधिक, ओर, धीरे-धीरे)

(1) मोनिका...................खाना बना रही थी ।
उत्तर :
अभी

(2) हवाई जहाज.................उड़ रहा है ।
उत्तर :
ऊपर

(3) दिनभर....................देखा ।
उत्तर :
यहाँ-वहाँ

(4) शिक्षक ने विद्यार्थी की....................देखकर कहा ।
उत्तर :
ओर

(5) काम...................करो, बाते कम ।
उत्तर :
अधिक

(6) बिल्ली.....................बाहर निकल गई ।
उत्तर :
धीरे-धीरे