उत्तर : फल
2. हरियाली कौन फैलाते है ?
(अ) नदी
(ब) पर्वत
(क) पेड़
(ड) तितलियाँ
उत्तर : (क)
3. वृक्ष हमें क्या-क्या देते हैं?
उत्तर : वृक्ष हमें फल-फूल, जड़, छाया, छाल, बीज, आदि देते हैं । वृक्ष बरसात लाने में मदद करते हैं । वातावरण स्वच्छ बनाते, ऑक्सीजन देते हैं ।
4. वृक्ष हमें किस तरह सुखी बनाते हैं ?
उत्तर : वृक्ष हमें फूल, फल, जड़, छाल, बीज, इत्यादि देकर सुखी बनाते हैं ।
उत्तर : वृक्ष हमें फल-फूल, जड़, छाया, छाल, बीज, आदि देते हैं । वृक्ष बरसात लाने में मदद करते हैं । वातावरण स्वच्छ बनाते, ऑक्सीजन देते हैं ।
4. वृक्ष हमें किस तरह सुखी बनाते हैं ?
उत्तर : वृक्ष हमें फूल, फल, जड़, छाल, बीज, इत्यादि देकर सुखी बनाते हैं ।
5. वृक्ष अपने बारे में क्या कहते हैं ?
उत्तर : वृक्ष कहते हैं कि हम लोगों को फल देकर सफल हुए है ।
6. पत्थर का वन किसे कहा गया है ?
(अ) पर्वत
उत्तर : वृक्ष कहते हैं कि हम लोगों को फल देकर सफल हुए है ।
6. पत्थर का वन किसे कहा गया है ?
(अ) पर्वत
(ब) नदी
(क) सागर
(ड) भूमि
उत्तर : (अ)
7. नदियों-झरनों का उदगमस्थल कौन-सा है ?
उत्तर : नदियों-झरनों का उदगमस्थल पर्वत हैं ।
8. भूतल के रखवाले कौन हैं ?
उत्तर : भूतल के रखवाले पर्वत हैं ।
9. ‘पहेली’ में पर्वत ने अपने बारे में क्या कहा है ?
उत्तर : पर्वत कहते हैं कि हम इस भूतल के रखवाले है ।
10. नदी की विशेषताएँ लिखो ।
उत्तर : नदी अपना पानी स्वयं नहीं पीती । वह खुद प्यासी रहकर दुनिया भर को अपना पानी देती है । वह खेत भी सींचती है । वह अपने मनमानें ढंग से बहती रहती है ।
11. नदी के पानी में ..................चलती है ।
7. नदियों-झरनों का उदगमस्थल कौन-सा है ?
उत्तर : नदियों-झरनों का उदगमस्थल पर्वत हैं ।
8. भूतल के रखवाले कौन हैं ?
उत्तर : भूतल के रखवाले पर्वत हैं ।
9. ‘पहेली’ में पर्वत ने अपने बारे में क्या कहा है ?
उत्तर : पर्वत कहते हैं कि हम इस भूतल के रखवाले है ।
10. नदी की विशेषताएँ लिखो ।
उत्तर : नदी अपना पानी स्वयं नहीं पीती । वह खुद प्यासी रहकर दुनिया भर को अपना पानी देती है । वह खेत भी सींचती है । वह अपने मनमानें ढंग से बहती रहती है ।
11. नदी के पानी में ..................चलती है ।
उत्तर : नाव
12. कौन अपना पानी स्वयं नहीं पीता है ?
उत्तर : नदी अपना पानी स्वयं नहीं पीता है ।
13. नदी को मनमानी कहा गया है । (✔ या ✖)
उत्तर : नदी अपना पानी स्वयं नहीं पीता है ।
13. नदी को मनमानी कहा गया है । (✔ या ✖)
उत्तर : ✔
14. किसके शरीर का रंग बाहर से हरा और अंदर से लाल है ?
(अ) टमाटर
(ब) तरबूज
(क) लौकी
(ड) ककड़ी
उत्तर : (ब)
15. प्यास बुझाकर हाल कौन पूछता है ?
(अ) तरबुज
15. प्यास बुझाकर हाल कौन पूछता है ?
(अ) तरबुज
(ब) पपीता
(क) आम
(ड) अनार
उत्तर : (अ)
16. प्रत्येक हाथ के...............सेवक हैं ।
(अ) पाँच
16. प्रत्येक हाथ के...............सेवक हैं ।
(अ) पाँच
(ब) चार
(क) तीन
(ड) दो
उत्तर : (अ)
17. कौन कभी मोटा तो कभी पतला हो जाता है ?
(अ) चाँद
17. कौन कभी मोटा तो कभी पतला हो जाता है ?
(अ) चाँद
(ब) सूरज
(क) आकाश
(ड) तितलियाँ
उत्तर : (अ)
18. सभी बच्चों का मामा कौन है ?
उत्तर : सभी बच्चों का मामा चांद है ।
19. चाँद कभी तरबुज जैसा है । (✔ या ✖)
उत्तर : सभी बच्चों का मामा चांद है ।
19. चाँद कभी तरबुज जैसा है । (✔ या ✖)
उत्तर : ✖
20. ................सुबह गगन में सैर करती है ।
(अ) चिड़िया
(अ) चिड़िया
(ब) बादल
(क) चाँद
(ड) तारें
उत्तर : (अ)
21. चिड़िया की क्या विशेषता है ?
उत्तर : चिड़िया की यह विशेषता है कि वह, कभी भी आलस नहीं करती । वह हमेशा कुछ न कुछ करती रहती है ।
22. वाक्यों में कुछ फल और सब्जियो के नाम हैं, उन्हें ढूँढ़कर उदाकरण के अनुसार लिखिए :
उदाहरण : उधर आ मत जा
उत्तर : चिड़िया की यह विशेषता है कि वह, कभी भी आलस नहीं करती । वह हमेशा कुछ न कुछ करती रहती है ।
22. वाक्यों में कुछ फल और सब्जियो के नाम हैं, उन्हें ढूँढ़कर उदाकरण के अनुसार लिखिए :
उदाहरण : उधर आ मत जा
उत्तर : आम
(1) अन्दर आ लू लग जाएगी ।
उत्तर : आलू
(2) जयपाल कल आया था ।
उत्तर : पालक
(3) संतराम आ गया ।
(3) संतराम आ गया ।
उत्तर : संतरा
(4) शैलजा मुनमुन से मिली ।
(4) शैलजा मुनमुन से मिली ।
उत्तर : जामुन
(5) फैला हुआ काम अब सिमट रहा है ।
(5) फैला हुआ काम अब सिमट रहा है ।
उत्तर : मटर
23. इन शन्दों को वाक्य में प्रयोग कीजिए :
उदाहरण : पर्वत
23. इन शन्दों को वाक्य में प्रयोग कीजिए :
उदाहरण : पर्वत
उत्तर : हिमालय ऊँचा पर्वत है ।
(1) पेड़
उत्तर : पेड़ पर चिड़ियाँ बैठी थी ।
(2) नदी
(2) नदी
उत्तर : नदी के तट पर आश्रम था ।
(3) आम
(3) आम
उत्तर : आम का फल मीठा होता है ।
(4) हाथ
(4) हाथ
उत्तर : उसने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया ।
(5) मकान
(5) मकान
उत्तर : इस मकान में सात कमरें है ।
(6) खिलौना
(6) खिलौना
उत्तर : दुकान में सुंदर खिलौना है ।
(7) पर्वत
(7) पर्वत
उत्तर : हिमालय बहुत ऊँचा पर्वत है ।
(8) समदंर
(8) समदंर
उत्तर : समंदर में ऊँची लहरें उठ रही थी ।
24. पढ़कर खाली जगह में उचित शब्द लिखिए :
(1) किसी को जाने के लिए कहना
24. पढ़कर खाली जगह में उचित शब्द लिखिए :
(1) किसी को जाने के लिए कहना
उत्तर : जा
(2) जीवन, प्राण
(2) जीवन, प्राण
उत्तर : जान
(3) राजा जनक की पुत्री
(3) राजा जनक की पुत्री
उत्तर : जानकी
(4) प्राणी, पशु, जीवधारी
(4) प्राणी, पशु, जीवधारी
उत्तर : जीवसृष्टि
25. उचित स्थान पर (!), (।), (,), (?),(.),(‘‘ ’’) विरामचिह्न लगाइए :
(1) आप क्या खाएँगे
25. उचित स्थान पर (!), (।), (,), (?),(.),(‘‘ ’’) विरामचिह्न लगाइए :
(1) आप क्या खाएँगे
उत्तर : आप क्या खाएँगे ?
(2) माँ ने पूछा नन्ही बेटी तुम कहाँ रह गई थी
उत्तर : माँ ने पूछा, ‘‘नन्ही बेटी, तुम कहाँ रह गई थी ?’’
(3) छि कितना गंदा पानी है
(3) छि कितना गंदा पानी है
उत्तर : छि: कितना गंदा पानी है ।
(4) मेरी पुस्तक का नाम रामायण है
(4) मेरी पुस्तक का नाम रामायण है
उत्तर : मेरी पुस्तक का नाम ‘रामायण’ है ।
(5) वाह कितनी अच्छी किताब है
(5) वाह कितनी अच्छी किताब है
उत्तर : वाह ! कितनी अच्छी किताब है ।
(6) आपका नाम क्या है
(6) आपका नाम क्या है
उत्तर : आपका नाम क्या है ?
(7) बडे सवेरे उठती हूँ मैं सैर गगन की करती हूँ मैं
(7) बडे सवेरे उठती हूँ मैं सैर गगन की करती हूँ मैं
उत्तर : बड़े सवेरे उठती हूँ मैं, सैर गगन की करती हूँ मैं ।
(8) अरे कितना बड़ा गुब्बारा है
(8) अरे कितना बड़ा गुब्बारा है
उत्तर : अरे ! कितना बड़ा गुब्बारा है ।
(9) युधिष्ठिर भीम अर्जुन सहदेव और नकुल पाँच पाँडव है
उत्तर : युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, सहदेव और नकुल पाँच पाँडव है ।
(9) युधिष्ठिर भीम अर्जुन सहदेव और नकुल पाँच पाँडव है
उत्तर : युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, सहदेव और नकुल पाँच पाँडव है ।
(10) पहेली का अर्थ क्या है
उत्तर : पहेली का अर्थ क्या है ?
26. नीचे दी गई वर्ग पहेली में से सार्थक शब्द ढूँढकर लिखिए :
26. नीचे दी गई वर्ग पहेली में से सार्थक शब्द ढूँढकर लिखिए :
म |
धु |
धु |
मा |
बा |
द |
ल |
मा |
स |
र |
ल |
दो |
ग |
सा |
व |
न |
ती |
र्थ |
र्थ |
दी |
(3) तीर्थ (4) मधु
(5) सरल (6) मामा
(7) सावन (8) मद
(9) दल (10) वन
27. समान तुकवाले शब्द बनाइए और लिखिए :
उदाहरण : खाना – माना, गाना, नाना, दाना
तन - मन, धन, वन, फन
27. समान तुकवाले शब्द बनाइए और लिखिए :
उदाहरण : खाना – माना, गाना, नाना, दाना
तन - मन, धन, वन, फन
नानी - रानी, धानी, पानी, जानी
उत्तर : सुनकर –बुनकर- चुनकर
अगर – नगर- मगर
काला-लाला-ताला
उत्तर : सुनकर –बुनकर- चुनकर
अगर – नगर- मगर
काला-लाला-ताला
28. नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण शब्द छाँटकर खाली जगह में लिखिए :
उदाहरण : शिल्पा भोली-भाली लड़की है ।
उदाहरण : शिल्पा भोली-भाली लड़की है ।
उत्तर : भोली-भाली
(1) कक्षा में चार बच्चे बैठे थे ।
उत्तर : चार
(2) नीम की पत्तियाँ कड़वी लगती है ।
(2) नीम की पत्तियाँ कड़वी लगती है ।
उत्तर : कड़वी
(3) नदी में काला पानी है ।
(3) नदी में काला पानी है ।
उत्तर : काला
(4) यह किताब मेरा छोटा भाई लाया है ।
(4) यह किताब मेरा छोटा भाई लाया है ।
उत्तर : यह, छोटा
(5) गिलास में थोडा-सा शरबत डाला है ।
(5) गिलास में थोडा-सा शरबत डाला है ।
उत्तर : थोड़ा-सा
(6) हमारी पाठशाला में बड़ा बगीचा है ।
(6) हमारी पाठशाला में बड़ा बगीचा है ।
उत्तर : बड़ा
(7) बाज़ार में पके केले मिलते हैं ।
(7) बाज़ार में पके केले मिलते हैं ।
उत्तर : पके
29. आपके घर में या आसपास कोई न कोई पेड़ होगा, उसके बारे में पाँच-छ: वाक्य लिखिए : (नमूनारूप उत्तर)
उत्तर : मेरे घर के पास एक पीपल का पेड़ है । इस पेड़ की आयु कई सौ वर्षों तक हो सकती है । इसके पत्ते अत्यधिक कोमल, मुलायम व सुन्दर होते हैं । इसके फल आकार में छोटे लेकिन बीजों से भरे होते हैं । यह एक मात्र ऐसा वृक्ष है जो चौबीसों घंटे ऑक्सीजन देता है । महात्मा बुद्ध को भी पीपल के नीच ही ज्ञान प्राप्त हुआ । भारत में पीपल को देववृक्ष या बोधिवृक्ष भी कहा जाता है ।
30. पहेली पूर्ण कीजिए :
(1) फल देकर.........सुखी बनाते हैं ।
उत्तर : फल देकर सफल हुए हैं,
हरियाली फैलाते हैं ।
फूल, फली, जड़, छाल, बीज दे,
सबको सुखी बनाते हैं ।
(2) हम दोनों..........कभी न बात ।
उत्तर : हम दोनों हैं पक्के मित्र,
करते रहते काम विचित्र,
पाँच-पाँच सेवक हैं साथ,
लेकिन करते कभी न बात ।
(3) स्वयं न..................में मनमानी ।
उत्तर : स्वयं न पीती, प्यासी रहती,
देती जगभर को पानी ।
खेते सींचती, नाव चलाती,
बहती हूँ मैं मनमानी ।
(4) कभी हूँ.................मामा हूँ ।
उत्तर : कभी हूँ पतला, कभी हूँ मोटा,
कभी गेंद जैसा हूँ ।
मेरी कोई बहन नहीं पर,
बच्चों का मामा हूँ ।
31. शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
पेड़, चिड़िया, काँटा, नदी, पानी, पक्का, पतला, पूजन
उत्तर : काँटा, चिड़िया, नदी, पक्का, पानी, पूजन, पेड़
32. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) वन : ....................
उत्तर : मेरे घर के पास एक पीपल का पेड़ है । इस पेड़ की आयु कई सौ वर्षों तक हो सकती है । इसके पत्ते अत्यधिक कोमल, मुलायम व सुन्दर होते हैं । इसके फल आकार में छोटे लेकिन बीजों से भरे होते हैं । यह एक मात्र ऐसा वृक्ष है जो चौबीसों घंटे ऑक्सीजन देता है । महात्मा बुद्ध को भी पीपल के नीच ही ज्ञान प्राप्त हुआ । भारत में पीपल को देववृक्ष या बोधिवृक्ष भी कहा जाता है ।
30. पहेली पूर्ण कीजिए :
(1) फल देकर.........सुखी बनाते हैं ।
उत्तर : फल देकर सफल हुए हैं,
हरियाली फैलाते हैं ।
फूल, फली, जड़, छाल, बीज दे,
सबको सुखी बनाते हैं ।
(2) हम दोनों..........कभी न बात ।
उत्तर : हम दोनों हैं पक्के मित्र,
करते रहते काम विचित्र,
पाँच-पाँच सेवक हैं साथ,
लेकिन करते कभी न बात ।
(3) स्वयं न..................में मनमानी ।
उत्तर : स्वयं न पीती, प्यासी रहती,
देती जगभर को पानी ।
खेते सींचती, नाव चलाती,
बहती हूँ मैं मनमानी ।
(4) कभी हूँ.................मामा हूँ ।
उत्तर : कभी हूँ पतला, कभी हूँ मोटा,
कभी गेंद जैसा हूँ ।
मेरी कोई बहन नहीं पर,
बच्चों का मामा हूँ ।
31. शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
पेड़, चिड़िया, काँटा, नदी, पानी, पक्का, पतला, पूजन
उत्तर : काँटा, चिड़िया, नदी, पक्का, पानी, पूजन, पेड़
32. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) वन : ....................
उत्तर : जंगल
(2) मित्र : ....................
उत्तर : दोस्त
(3) फूल : ...................
(3) फूल : ...................
उत्तर : सुमन
(4) सेवक : ..................
(4) सेवक : ..................
उत्तर : दास
(5) पानी : ...................
(5) पानी : ...................
उत्तर : वारि, जल
(6) गगन : ..................
(6) गगन : ..................
उत्तर : अंबर
(7) नदी : ...................
उत्तर : सरिता
33. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) ऊँचा ✖ ....................
(1) ऊँचा ✖ ....................
उत्तर : नीचा
(2) मोटा ✖....................
(2) मोटा ✖....................
उत्तर : पतला
(3) मित्र ✖ ....................
उत्तर : दुश्मन
(4) भीतर ✖ ....................
(4) भीतर ✖ ....................
उत्तर : बाहर
(5) सेवक ✖ ....................
(5) सेवक ✖ ....................
उत्तर : मालिक
(6) सफल ✖ ....................
(6) सफल ✖ ....................
उत्तर : निष्फल
36. अपनी मनपसंद पहेलियाँ लिखिए ।
(1) वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं है । चलता है लेकिन पैर नहीं है । टिक-टिक करता है लेकिन घट़ी नहीं है । --- टाइपराइटर
(2) वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा उतना ही आपको कम दिखाई देगा ? --- अँधेरा
0 Comments