(अ) सफाई में व्यस्त है ।
(ब) बातों में व्यस्त हैं ।
(क) झगड़ रहे हैं ।
(ड) प्रार्थना में व्यस्त हैं ।
उत्तर : (अ)
2. सुबह से घर के सभी लोग सफाई क्यों कर रहे थे ?
उत्तर : दीपावली का त्योहार निकट था । त्योहार से पहले सभी घरों में साफ-सफाई हो आए तो अच्छी तरह से त्योहार का ले पाए । इसलिए सुबह से सभी लोग साफ-सफाई कर रहे थे ।
उत्तर : दीपावली का त्योहार निकट था । त्योहार से पहले सभी घरों में साफ-सफाई हो आए तो अच्छी तरह से त्योहार का ले पाए । इसलिए सुबह से सभी लोग साफ-सफाई कर रहे थे ।
3. ‘माँ, आज कोई खास बात है?’- कौन किससे कहता है ?
उत्तर : यह वाक्य रेशमा अपनी माँ से कहती है ।
4. माँ ने रेशमा के गाल सहलाते हुए क्या कहा ?
उत्तर : माँ ने रेशमा के गाल सहलाते हुए कहा : ‘‘हाँ, बिटिया रानी त्योहार के दिन हैं । भूल गई क्या ? पहले से ही साफ-सफाई हो जाए तो अच्छी तरह त्योहार का आनंद ले पाएँगे ।’’
5. रेशमा ने माँ से क्या शिकायत की ?
उत्तर : रेशमा ने माँ से शिकायत करते हुए कहा कि, ‘‘घर की साफ-सफाई का कोई भी काम उसें क्यों नहीं सौंपा गया ?’’
6. रेशमा को घर की सफाई में क्यों नहीं लगाया होगा ?
उत्तर : रेशमा जब पाँच वर्ष की थी, तब उसे पोलियो हो गया था । उसके दोनों पैर बेजान हो गए थे । उसकी इसी शारीरिक कमी के कारण उसे घर की सफाई में नहीं लगाया होगा ।
उत्तर : यह वाक्य रेशमा अपनी माँ से कहती है ।
4. माँ ने रेशमा के गाल सहलाते हुए क्या कहा ?
उत्तर : माँ ने रेशमा के गाल सहलाते हुए कहा : ‘‘हाँ, बिटिया रानी त्योहार के दिन हैं । भूल गई क्या ? पहले से ही साफ-सफाई हो जाए तो अच्छी तरह त्योहार का आनंद ले पाएँगे ।’’
5. रेशमा ने माँ से क्या शिकायत की ?
उत्तर : रेशमा ने माँ से शिकायत करते हुए कहा कि, ‘‘घर की साफ-सफाई का कोई भी काम उसें क्यों नहीं सौंपा गया ?’’
6. रेशमा को घर की सफाई में क्यों नहीं लगाया होगा ?
उत्तर : रेशमा जब पाँच वर्ष की थी, तब उसे पोलियो हो गया था । उसके दोनों पैर बेजान हो गए थे । उसकी इसी शारीरिक कमी के कारण उसे घर की सफाई में नहीं लगाया होगा ।
7. रेशमा .............साल की थी तभी से उसके दोनों पैर काम नहीं करते थे ।
उत्तर : पाँच
8. रेशमा को माँ ने..................पर बिठा दिया ।
8. रेशमा को माँ ने..................पर बिठा दिया ।
उत्तर : पहिएवाली कुर्सी
9. रेशमा के पाँव बेजान हो गए थे, क्योंकि........
(अ) वह दुर्घटना में घायल हो गई थी ।
9. रेशमा के पाँव बेजान हो गए थे, क्योंकि........
(अ) वह दुर्घटना में घायल हो गई थी ।
(ब) उसे तेज बुखार आया था ।
(क) उसे पोलियो हुआ था ।
(क) उसे पोलियो हुआ था ।
(ड) (अ) और (ब) दोनों
उत्तर : (क)
10. रेशमा बहुत डरपोक बड़की थी । ( ✔ या ✖ )
उत्तर : ✖
11. रेशमा अब कितने साल की हुई थी ?
(अ) ग्यारह
(ब) बारह
(क) दस
(ड) नौ
उत्तर : (अ)
12. रेशमा अपना जीवन किस तरह जी रही थी ?
उत्तर : रेशमा अपना जीवन परिश्रम और जिंदादिली से जी रही थी ।
12. रेशमा अपना जीवन किस तरह जी रही थी ?
उत्तर : रेशमा अपना जीवन परिश्रम और जिंदादिली से जी रही थी ।
13. रेशमा किसकी आँखो का तारा है ?
उत्तर : रेशमा परिवार के सभी सदस्यों की आँखो का तारा है ।
14. रेशमा ने अपनी माँ के काम में किस तरह मदद की ?
उत्तर : रेशमा ने साफ किए गए डिब्बों पर लेबल लगाए । फिर वह एक-एक बरतन और डिब्बा माँ को देती गई और माँ उन्हें व्यवस्थित ढंग से रखती गई । इस प्रकार पहियेदार कुर्सी पर बैठे-बैठे रेशमा ने माँ की मदद की ।
15. माँ को शीरा बनाने के लिए जरूरी सामान चाहिए था । ( ✔ या ✖ )
उत्तर : रेशमा परिवार के सभी सदस्यों की आँखो का तारा है ।
14. रेशमा ने अपनी माँ के काम में किस तरह मदद की ?
उत्तर : रेशमा ने साफ किए गए डिब्बों पर लेबल लगाए । फिर वह एक-एक बरतन और डिब्बा माँ को देती गई और माँ उन्हें व्यवस्थित ढंग से रखती गई । इस प्रकार पहियेदार कुर्सी पर बैठे-बैठे रेशमा ने माँ की मदद की ।
15. माँ को शीरा बनाने के लिए जरूरी सामान चाहिए था । ( ✔ या ✖ )
उत्तर : ✖
16. रसोईघर फिर से चमचमाने लगा, क्योंकि.........
(अ) नया रंग लगाया था ।
(अ) नया रंग लगाया था ।
(ब) नई रोशनी की थी ।
(क) सभी वस्तु साफ करके व्यवस्थित रखी थी ।
(क) सभी वस्तु साफ करके व्यवस्थित रखी थी ।
(ड) (अ) और (ब) दोंनो
उत्तर : (क)
17. माँ क्यों परेशान थी ?
उत्तर : माँ को लड्डू बनाने के लिए बाजार से कुछ जरूरी सामान चाहिए था । सामान लानेवाला घर में कोई नहीं था । इसलिए माँ परेशान थी ।
18. बाहर से सामान कौन लेकर आया ?
(अ) रेशमा
17. माँ क्यों परेशान थी ?
उत्तर : माँ को लड्डू बनाने के लिए बाजार से कुछ जरूरी सामान चाहिए था । सामान लानेवाला घर में कोई नहीं था । इसलिए माँ परेशान थी ।
18. बाहर से सामान कौन लेकर आया ?
(अ) रेशमा
(ब) दादाजी
(क) पिताजी
(ड) माँ
उत्तर : (अ)
19. रेशमा गोलू को बाजार क्यों भेजा ? ( ✔ या ✖)
19. रेशमा गोलू को बाजार क्यों भेजा ? ( ✔ या ✖)
उत्तर : ✔
20. माँ ने रेशमा को बाजार क्यों भेजा ?
उत्तर : माँ को लड्डू बनाने के लिए कुछ सामान की जरूरत थी । रेशमा का भाई गोलू अभी बहुत छोटा था । रेशमा के पिताजी दफ्तर चले गए थे । दादाजी और दादीजी बुजुर्ग थे । माँ को परेशान देखकर रेशमा ने माँ से कहा कि आप मुझे सामान की सूची और थैली दे दीजिए । मैं सामान ले आऊँगी । वह पहले भी एक बार सामान ला चुकी थी । उसकी आवाज में दृढता थी । इसलिए माँ ने रेशमा को बाजार भेजा ।
21. रेशमा का घर झगमगाने लगा, क्योंकि..........
(अ) दीपावली का त्योहार था ।
21. रेशमा का घर झगमगाने लगा, क्योंकि..........
(अ) दीपावली का त्योहार था ।
(ब) घर की सभी लाईटे चालू थी ।
(क) सूर्य का प्रकाश उसके घर पर पड़ता था ।
(क) सूर्य का प्रकाश उसके घर पर पड़ता था ।
(ड) (अ) और (ब) दोनों
उत्तर : (अ)
22. .................अँधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार है ।
(अ) दिपावली
22. .................अँधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार है ।
(अ) दिपावली
(ब) होली
(क) नाताल
(ड) ईद
उत्तर : (अ)
23. दीपावली कैसा त्योहार है ?
उत्तर : दीपावली अँधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार है ।
24. .......(1).....पर अच्छाई और.......(2)........पर सत्य की सदा जीत होती है ।
23. दीपावली कैसा त्योहार है ?
उत्तर : दीपावली अँधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार है ।
24. .......(1).....पर अच्छाई और.......(2)........पर सत्य की सदा जीत होती है ।
उत्तर : (1) बुराई (2) असत्य
25. दीपावली के दिन श्रीकृष्ण रावण को पराजित करके अयोध्या लौटे थे । ( ✔ या ✖)
25. दीपावली के दिन श्रीकृष्ण रावण को पराजित करके अयोध्या लौटे थे । ( ✔ या ✖)
उत्तर : ✖
26. दीपावली का त्योहार क्यों मनाया जाता है ?
उत्तर : इसी दिन श्रीराम रावण को पराजित करके सीताजी और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे । इसी खुशी के मौके पर पूरी अयोध्यानगरी में दीए जलाए गए थे । असत्य पर सत्य की जीत की याद में और राम के अयोध्या आने की खुशी में हम आज भी दीपावली का त्योहार मनाते है ।
27. गोलू अपने दोस्तों के साथ क्या करने में मग्न हो गया ?
उत्तर : गोलू अपने दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ाने में मग्न हो गया ।
28. रेशमा दादा-दादी के साथ ..................जला रही थी ।
उत्तर : फूलझड़ियाँ
29. रेशमा ने गोलू से चिल्लाकर कहा............
(अ) जल्दी से पटाखा जलाओ ।
(अ) जल्दी से पटाखा जलाओ ।
(ब) तुम्हारे पीछे पटाखा है ।
(क) पटाखा मत जलाओ ।
(क) पटाखा मत जलाओ ।
(ड) शैतानी मत करो ।
उत्तर : (ब)
30. रेशना ने गोलू को धक्का क्यों मारा ?
उत्तर : पटाखे फोडते समय गोलू ने एक पटाखे को बुझा हुआ समझकर छोड़ दिया था । कुछ देर बाद से उसमें से चिनगारियाँ निकलने लगीं । गोलू पटाखे की तरफ पीठ करके खड़ा था । रेशमा ने यह देखा और चिल्लाकर गोलू को हट जाने के लिए कहा, पर पटाखों के शोर के कारण उसे सुनाई नहीं दिया । रेशमा जल्दी-जल्दी अपनी कुर्सी ढकेलती हुई गोलू के पास पहुँची और उसे जोर से धक्का मारकर उसे पटाखे से बचा लिया ।
उत्तर : पटाखे फोडते समय गोलू ने एक पटाखे को बुझा हुआ समझकर छोड़ दिया था । कुछ देर बाद से उसमें से चिनगारियाँ निकलने लगीं । गोलू पटाखे की तरफ पीठ करके खड़ा था । रेशमा ने यह देखा और चिल्लाकर गोलू को हट जाने के लिए कहा, पर पटाखों के शोर के कारण उसे सुनाई नहीं दिया । रेशमा जल्दी-जल्दी अपनी कुर्सी ढकेलती हुई गोलू के पास पहुँची और उसे जोर से धक्का मारकर उसे पटाखे से बचा लिया ।
31. गोलू ने रेशमा को क्या कहा ? क्यों ?
उत्तर : गोलू ने रेशना से कहा - ‘‘दीदी आपका यह धमाकेदार धक्का मुझे हंमेशा याद रहेगा ।’’ क्योंकि इसी धक्के के कारण आज गोलू की जान बची थी ।
32. रेशमा की शारीरिक कमी उसके इरादों मे कभी बाधा नहीं बनी । भाव समझाइए ।
उत्तर : पोलियों की बीमारी के कारण रेशमा के दोनों पाँव बेजान हो गए थे, परन्तु इस शारीरिक कमी के कारण उसकी हिम्मत में कमी नहीं आई थी । वह अपने सभी काम आत्मविश्वास और लगन से पूरे करती थी । बह जिंदादिली एवं परिश्रम से अपना जीवन जी रही थी ।
33. ‘‘आपका यह धमाकेदार धक्का मुझे हमेशा याद रहेगा ।’’ –कौन किससे कहता है ?
उत्तर : यह वाक्य गोलू ने रेशमा से कहा ।
34. ‘रेशमा की जिंदादिली’ विषय पर संक्षिप्त में लिखिए ।
उत्तर : रेशमा जब पाँच साल की थी तभी उसके दोनों पैर पोलियो की बीमारी के कारण बेजान हो गए थे । परन्तु इस शारीरिक कमी का उसके मन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा । वह अपने सभी काम स्वयं करती है । अपने किसी काम के लिए वह किसी पर निर्भर नहीं रहती । घर के कामों में भी वह माँ का हाथ बँटाती है । अपनी पहिएदार कुर्सी पर बैठकर वह बाजार से सामान भी ले आती है । अपनी सूझ-बूझ और साहस के काम लेकर वह गोलू की जान बचाती है । वास्तव, में रेशमा एक जिंदादिल लड़की है ।
35. रेशमा जिंदादिली और परिश्रम से अपना जीवन जी रही है । ( ✔ या ✖)
उत्तर : गोलू ने रेशना से कहा - ‘‘दीदी आपका यह धमाकेदार धक्का मुझे हंमेशा याद रहेगा ।’’ क्योंकि इसी धक्के के कारण आज गोलू की जान बची थी ।
32. रेशमा की शारीरिक कमी उसके इरादों मे कभी बाधा नहीं बनी । भाव समझाइए ।
उत्तर : पोलियों की बीमारी के कारण रेशमा के दोनों पाँव बेजान हो गए थे, परन्तु इस शारीरिक कमी के कारण उसकी हिम्मत में कमी नहीं आई थी । वह अपने सभी काम आत्मविश्वास और लगन से पूरे करती थी । बह जिंदादिली एवं परिश्रम से अपना जीवन जी रही थी ।
33. ‘‘आपका यह धमाकेदार धक्का मुझे हमेशा याद रहेगा ।’’ –कौन किससे कहता है ?
उत्तर : यह वाक्य गोलू ने रेशमा से कहा ।
34. ‘रेशमा की जिंदादिली’ विषय पर संक्षिप्त में लिखिए ।
उत्तर : रेशमा जब पाँच साल की थी तभी उसके दोनों पैर पोलियो की बीमारी के कारण बेजान हो गए थे । परन्तु इस शारीरिक कमी का उसके मन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा । वह अपने सभी काम स्वयं करती है । अपने किसी काम के लिए वह किसी पर निर्भर नहीं रहती । घर के कामों में भी वह माँ का हाथ बँटाती है । अपनी पहिएदार कुर्सी पर बैठकर वह बाजार से सामान भी ले आती है । अपनी सूझ-बूझ और साहस के काम लेकर वह गोलू की जान बचाती है । वास्तव, में रेशमा एक जिंदादिल लड़की है ।
35. रेशमा जिंदादिली और परिश्रम से अपना जीवन जी रही है । ( ✔ या ✖)
उत्तर : ✔
36. रेशमा हर सुबह अपने काम में कैसे जुट जाती है ?
उत्तर : रेशमा हर सुबह नए इरादे के साथ अपने काम में जुट जाती है ।
37. इस प्रसंग कथा से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : इस प्रंसग कथा से हमें सीख मिलती है कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए ।
38. नीचे दी गई घटनाओं को कहानी के क्रम में लिखिए :
(1) सबसे रेशमा की पीठ थपथपाई ।
(2) रेशमा ने गोलू को जोर से धक्का मारा ।
(3) रेशमा बाजर से सामान लाई ।
(4) रेशमा का घर दीयों के झिलमिल प्रकाश से जगमगाने लगा ।
(5) गोलू अपने दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ाने में मस्त था ।
(6) माँ ने रेशमा को कहा - ‘‘कहीं चोट तो नहीं लगी?’’
उत्तर : (1) रेशमा बाजार से सामान लाई ।
(2) रेशमा का घर दीयों के झिलमिल प्रकाश से जगमगाने लगा ।
(3) गोलू अपने दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ाने में मस्त था ।
(4) रेशमा ने गोलू को जोर से धक्का मारा ।
(5) माँ ने रेशमा को कहा - ‘‘ कहीं चोट तो नहीं लगी?’’
(6) सबने रेशमा की पीठ थपथपाई ।
39. मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य-प्रयोग कीजिए :
(1) जान आना
उत्तर : रेशमा हर सुबह नए इरादे के साथ अपने काम में जुट जाती है ।
37. इस प्रसंग कथा से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : इस प्रंसग कथा से हमें सीख मिलती है कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए ।
38. नीचे दी गई घटनाओं को कहानी के क्रम में लिखिए :
(1) सबसे रेशमा की पीठ थपथपाई ।
(2) रेशमा ने गोलू को जोर से धक्का मारा ।
(3) रेशमा बाजर से सामान लाई ।
(4) रेशमा का घर दीयों के झिलमिल प्रकाश से जगमगाने लगा ।
(5) गोलू अपने दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ाने में मस्त था ।
(6) माँ ने रेशमा को कहा - ‘‘कहीं चोट तो नहीं लगी?’’
उत्तर : (1) रेशमा बाजार से सामान लाई ।
(2) रेशमा का घर दीयों के झिलमिल प्रकाश से जगमगाने लगा ।
(3) गोलू अपने दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ाने में मस्त था ।
(4) रेशमा ने गोलू को जोर से धक्का मारा ।
(5) माँ ने रेशमा को कहा - ‘‘ कहीं चोट तो नहीं लगी?’’
(6) सबने रेशमा की पीठ थपथपाई ।
39. मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य-प्रयोग कीजिए :
(1) जान आना
उत्तर : चेतना आना, चैन मिलना
उत्तर : कुआँ देखकर प्यासे मुसाफिर की जान में जान आई ।
उत्तर : कुआँ देखकर प्यासे मुसाफिर की जान में जान आई ।
(2) आँखो का तारा होना
उत्तर : बहुत प्यारा होना
उत्तर : वह बच्चा माता-पिता की आँखो का तारा है ।
उत्तर : वह बच्चा माता-पिता की आँखो का तारा है ।
(3) आवाज देना
उत्तर : पुकारना
उत्तर : लम्बे समय बाद मित्र को देखते ही मैंने उसे आवाज दी ।
उत्तर : लम्बे समय बाद मित्र को देखते ही मैंने उसे आवाज दी ।
(4) हाथ बटाना
उत्तर : काम में मदद करना
उत्तर : हमें माता-पिता के काम में उनका हाथ बँटाना चाहिए ।
(5) आवाज दब जाना
उत्तर : हमें माता-पिता के काम में उनका हाथ बँटाना चाहिए ।
(5) आवाज दब जाना
उत्तर : आवाज सुनाई न देना ।
उत्तर : भाषाण देते समय वाहनों के शोर में नेताजी की आवाज दब गई ।
(6) पीठ थपथपाना
उत्तर : भाषाण देते समय वाहनों के शोर में नेताजी की आवाज दब गई ।
(6) पीठ थपथपाना
उत्तर : शाबासी देना
उत्तर : स्पर्धा में प्रथम आने पर प्रधानचार्य ने मेरी पीठ थपथपाई ।
(7) खिलखिलाकर हँसना
उत्तर : स्पर्धा में प्रथम आने पर प्रधानचार्य ने मेरी पीठ थपथपाई ।
(7) खिलखिलाकर हँसना
उत्तर : खुलकर हँसना
उत्तर : सरकस में जोकर के करतब देखकर सभी खिलखिलाकर हँसने लगे ।
(8) जिंदादिल होना
उत्तर : सरकस में जोकर के करतब देखकर सभी खिलखिलाकर हँसने लगे ।
(8) जिंदादिल होना
उत्तर : खुश मिजाज होना
उत्तर : रेशमा जिंदादिल लड़की है ।
उत्तर : रेशमा जिंदादिल लड़की है ।
40. निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) इसलिए – ताकि
उत्तर : (1) ऋषभ सदाचारी और ईमानदार है इसलिए सब उसका सम्मान करते है ।
(2) महेनत करो ताकि पास हो सको ।
(1) इसलिए – ताकि
उत्तर : (1) ऋषभ सदाचारी और ईमानदार है इसलिए सब उसका सम्मान करते है ।
(2) महेनत करो ताकि पास हो सको ।
(2) क्योंकि – जबकि
उत्तर : (1) राम विद्यालय नहीं आया क्योंकि वह बीमार था ।
(2) राम विद्यालय नहीं आया जबकि उसे ज्ञात था की आज परीक्षा है ।
उत्तर : (1) राम विद्यालय नहीं आया क्योंकि वह बीमार था ।
(2) राम विद्यालय नहीं आया जबकि उसे ज्ञात था की आज परीक्षा है ।
(3) ओर - और
उत्तर : (1) सभी लोग रामलीला मैदान की जोर जा रहे थे ।
(2) शिवाजी और औरंगजेब के बीच कई युद्ध हुए ।
(4) मैं – मे
उत्तर : (1) मैं बहुत सुंदर हूँ ।
(2) आकाश में चाँद बहुत सुंदर लगता है ।
(5) कि – की
उत्तर : (1) उसने कहा कि मेरी अँगूठी सोने की है ।
(2) मेरी अँगूठी सोने की है ।
41. वचन परिवर्तन कीजिए :
(1) लड़का : .................
उत्तर : (1) सभी लोग रामलीला मैदान की जोर जा रहे थे ।
(2) शिवाजी और औरंगजेब के बीच कई युद्ध हुए ।
(4) मैं – मे
उत्तर : (1) मैं बहुत सुंदर हूँ ।
(2) आकाश में चाँद बहुत सुंदर लगता है ।
(5) कि – की
उत्तर : (1) उसने कहा कि मेरी अँगूठी सोने की है ।
(2) मेरी अँगूठी सोने की है ।
41. वचन परिवर्तन कीजिए :
(1) लड़का : .................
उत्तर : लड़के
(2) कमरा : ..................
उत्तर : कमरे
(3) लड़की : .................
(3) लड़की : .................
उत्तर : लड़कियाँ
(4) घटना : ..................
(4) घटना : ..................
उत्तर : घटनाएँ
(5) पुस्तक : .................
(5) पुस्तक : .................
उत्तर : पुस्तकें
(6) दोस्त : ..................
(6) दोस्त : ..................
उत्तर : दोस्त
(7) मैं : .......................
(7) मैं : .......................
उत्तर : हम
(8) झटका : ................
(8) झटका : ................
उत्तर : झटके
42. शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
महेनत, भूकंप, सुंदर, मरीज, श्रेष्ठ, तूफान, अंगूर, आकाश
उत्तर : अंगूर, आकाश, तूफान, निर्दोष, भूकंप, मरीज, महेनत, श्रेष्ठ, सुंदर ।
43. निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण छाँटकर लिखिए :
(1) रेशमा हिम्मती लड़की है ।
42. शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
महेनत, भूकंप, सुंदर, मरीज, श्रेष्ठ, तूफान, अंगूर, आकाश
उत्तर : अंगूर, आकाश, तूफान, निर्दोष, भूकंप, मरीज, महेनत, श्रेष्ठ, सुंदर ।
43. निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण छाँटकर लिखिए :
(1) रेशमा हिम्मती लड़की है ।
उत्तर : हिम्मती
(2) छोटा बच्चा फिसल गया ।
(2) छोटा बच्चा फिसल गया ।
उत्तर : तरीके से
(3) कक्षा में दस लड़कियाँ बैठी हैं ।
(3) कक्षा में दस लड़कियाँ बैठी हैं ।
उत्तर : दस
(4) उसकी हर सुबह नई सुबह होती है ।
(4) उसकी हर सुबह नई सुबह होती है ।
उत्तर : हर, नई
(5) कुत्ता वफादार प्राणी है ।
(5) कुत्ता वफादार प्राणी है ।
उत्तर : वफादार
(6) यह हमारा पुराना मकान है ।
(6) यह हमारा पुराना मकान है ।
उत्तर : पुराना
44. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) व्यस्त : ..................
44. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) व्यस्त : ..................
उत्तर : लीन
(2) व्यवस्थित : ..................
(2) व्यवस्थित : ..................
उत्तर : तरीके से
(3) दृढ़ता : ...................
(3) दृढ़ता : ...................
उत्तर : मजबूती
(4) बाधा : ....................
(4) बाधा : ....................
उत्तर : अड़चन
(5) त्योहार : .................
(5) त्योहार : .................
उत्तर : उत्सव
(6) दैनिक : ..................
(6) दैनिक : ..................
उत्तर : रोज
45. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) सफाई .................
45. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) सफाई .................
उत्तर : गंदगी
(2) व्यवस्थित .................
(2) व्यवस्थित .................
उत्तर : अव्यवस्थित
(3) खुशी .................
(3) खुशी .................
उत्तर : गम
(4) प्रकाश .................
(4) प्रकाश .................
उत्तर : अंधकार
(5) प्यार .................
(5) प्यार .................
उत्तर : नफरत
(6) जीत .................
(6) जीत .................
उत्तर : हार
46. ‘मेरा मित्र’ के बारे में नोटबुक में निबंध लिखिए ।
उत्तर :
आशुतोष को अध्ययन से बड़ा प्रेम है । वो बहुत समयनिष्ठ है और नियमित विद्यालय आता है । वो अपनी किताबें और कोपियों को बहुत अच्छे से रखता है । उसका लेखन बहुत अच्छा है, वो मुझे भी अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करता है । पढ़ाई में वह मेरी मदद करता है । खेलकूद में भी वह सदा अव्वल रहता है । आशुतोष को होकी खेलने का शौक है ।
वह मेरे परिवार के साथ पूरी तरह घुल-मिल गया है । वह सुख-दु:ख में हमारा साथ निभाता है । छुट्टियों में प्रात: काल उठकर हम दोनों घुमने जाते है और खुले मैदान में हलकी करसत करते है । वह हंमेशा मुस्कुराता रहता है जिसके कारण जो भी उसे देखता है वह खुश हो जाता है ।
वह हंमेशा ही मेरी प्रेरणा रहा है । वह सही मायनों में मेरा सबसे प्रिय मित्र है । ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि हमारी दोस्ती दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहे ।
46. ‘मेरा मित्र’ के बारे में नोटबुक में निबंध लिखिए ।
उत्तर :
मेरा मित्र
आशुतोष मेरा प्रिय मित्र है । बचपन से ही हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते आए हैं । वह एक आदर्श विद्यार्थी है । वह कक्षा में सबसे आगे है । वह सबके साथ उदार और शिष्टाचार का भाव रखता है । आशुतोष को अध्ययन से बड़ा प्रेम है । वो बहुत समयनिष्ठ है और नियमित विद्यालय आता है । वो अपनी किताबें और कोपियों को बहुत अच्छे से रखता है । उसका लेखन बहुत अच्छा है, वो मुझे भी अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करता है । पढ़ाई में वह मेरी मदद करता है । खेलकूद में भी वह सदा अव्वल रहता है । आशुतोष को होकी खेलने का शौक है ।
वह मेरे परिवार के साथ पूरी तरह घुल-मिल गया है । वह सुख-दु:ख में हमारा साथ निभाता है । छुट्टियों में प्रात: काल उठकर हम दोनों घुमने जाते है और खुले मैदान में हलकी करसत करते है । वह हंमेशा मुस्कुराता रहता है जिसके कारण जो भी उसे देखता है वह खुश हो जाता है ।
वह हंमेशा ही मेरी प्रेरणा रहा है । वह सही मायनों में मेरा सबसे प्रिय मित्र है । ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि हमारी दोस्ती दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहे ।
47. ‘दिपावली’ के बारे में अपनी नोटबुक में निबंध लिखिए ।
उत्तर :
इस त्योहार को मनाने कि लिए लोग महीने पहले से तैयारियाँ शुरू कर देते है । सभी लोग अपने घरों, दुकानों और आसपास के क्षेत्र की सफाई करते है, उन्हें रंगते है । नए-नए कपड़े सिलवाते है । महिलाएँ गहनें खरीदती है । बच्चे पटाखे खरीदते है ।
दीपावली के त्योहार को मनाने की मान्यता यह है कि इस दीन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटकर आए थे । वहाँ के निवासियों ने उनके स्वागत के लिए दीप जलाए थे, जिसके कारण पूरा अयोध्या रोशनी से जगमा उठा था । तब से हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को यह त्योहार मनाया जाता है ।
दीपावली पाँच दिनों का त्योहार है । पहले दिनको धनतेरस के रूप में मनाया जाता है । दूसरे दिनको ‘काली चौदस’ कहते हैं । अमावस्या की रात को तीसरे दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है । इस दिन लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करते है । आँगन में रंग-बिरंगी रंगोली बनाई जाती है । द्वार पर तोरण बाँधे जाते है । रात को दीयों से घर को सजाया जाता है । बच्चे फुलझडियाँ जलाते और पटाखे फोड़ते है ।
दीपावली के दूसरे दिन गए वर्ष का आरंभ होता है । इस दिन लोग एक दूसरे से मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएँ देते हैं । भैया दूज के दिन बहन भाई की आरती उतारती है, उसे तिलक करती है और मिठाई खिलाती है । भाई बहन को यथाशक्ति उपहार देता है । इस प्रकार यह त्योहार मनाया जाता है ।
दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और निराशा पर आशा, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है । यह त्योहार सचमुच नए जीवन का संदेश लेकर आता है ।
उत्तर :
दीपावली
भारत एक विशाल देश है । जहाँ पर प्रत्येक माह कोई ना कोई त्योहार मनाया जाता है । इनमें सबसे बड़ा त्योहार दीपावली माना जाता है । इस त्योहार को मनाने कि लिए लोग महीने पहले से तैयारियाँ शुरू कर देते है । सभी लोग अपने घरों, दुकानों और आसपास के क्षेत्र की सफाई करते है, उन्हें रंगते है । नए-नए कपड़े सिलवाते है । महिलाएँ गहनें खरीदती है । बच्चे पटाखे खरीदते है ।
दीपावली के त्योहार को मनाने की मान्यता यह है कि इस दीन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटकर आए थे । वहाँ के निवासियों ने उनके स्वागत के लिए दीप जलाए थे, जिसके कारण पूरा अयोध्या रोशनी से जगमा उठा था । तब से हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को यह त्योहार मनाया जाता है ।
दीपावली पाँच दिनों का त्योहार है । पहले दिनको धनतेरस के रूप में मनाया जाता है । दूसरे दिनको ‘काली चौदस’ कहते हैं । अमावस्या की रात को तीसरे दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है । इस दिन लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करते है । आँगन में रंग-बिरंगी रंगोली बनाई जाती है । द्वार पर तोरण बाँधे जाते है । रात को दीयों से घर को सजाया जाता है । बच्चे फुलझडियाँ जलाते और पटाखे फोड़ते है ।
दीपावली के दूसरे दिन गए वर्ष का आरंभ होता है । इस दिन लोग एक दूसरे से मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएँ देते हैं । भैया दूज के दिन बहन भाई की आरती उतारती है, उसे तिलक करती है और मिठाई खिलाती है । भाई बहन को यथाशक्ति उपहार देता है । इस प्रकार यह त्योहार मनाया जाता है ।
दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और निराशा पर आशा, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है । यह त्योहार सचमुच नए जीवन का संदेश लेकर आता है ।
0 Comments