* पाठ्यपुस्तक के चित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
1. माता रसोईघर में क्या कर ही है ?
उत्तर :
माता रसोईघर में रसोई बना रही है ।

2. दादी माँ क्या कर रही है ?
उत्तर :
दादी माँ पुस्तक पढ़ रही है ।

3. लड़का क्या कर रहा है ?
उत्तर :
लड़का खाना खा रहा है ।

4. रसोईघर में कौन-कौन से बर्तन है ?
उत्तर :
रसोई घर में थाली, गिलास, कटोरी, कप, केतली, कूकर, डिब्बा, जार आदि वर्तन है ।

5. टोकरी में कौन-सी सब्जियाँ और कौन-से फल है ?
उत्तर :
टोकरी में आलू, फूलगोभी, लौकी, टमाटर आदि सब्जियाँ और केला, सेब, संतरा आदि फल है ।

6. खिड़की से बाहर क्या दिखाई दे रहा है ?
उत्तर :
खिड़की से बाहर स्वच्छ नीला आसमान और बादल दिखाई दे रहे है ।

7. दादी माँ क्या पढ़ रही है ?
(अ) पत्रिका
(ब) अखबार
(क) पुस्तक
(ड) इनमें से कुछ नहीं 
उत्तर : (क)

8. अलमारी के डिब्बे में क्या-क्या है ?
उत्तर :
अलमारी के डिब्बे में मिर्च-मिसालें, दाल, तेल आदि है ।

9. माता कहाँ बैठी है ?
उत्तर :
माता चूल्हे के पास बैठी है ।

10. ..................खाना खा रहा है ।
(अ) लड़का
(ब) छोटा बच्चा
(क) दादाजी
(ड) लड़की 
 उत्तर : (अ)

11. टोकरी में क्या रखा है ?
(अ) रोटी
(ब) फल
(क) सब्जी
(ड) (ब) और (क) दोनों 
उत्तर : (ड)

12. रसोईघर में खाना कौन बना रहा है ?
(अ) दादी
(ब) बहन
(क) माँ
(ड) चाची 
उत्तर : (क)

13. नीचे दिए गए उदाहरण के अनुसार शब्दों के बहुवचन रूप लिखकर वाक्य बनाइए :
उदाहरण : लड़का – लड़का स्कूल जा रहा है।
लड़के - लड़के स्कूल जा रह है ।

(1) एकवचन –पुस्तक वाक्य : पुस्तक खुली है
उत्तर :
बहुवचन – पुस्तके वाक्य : पुस्तके खुली हैं ।

(2)एकवचन – कमरा वाक्य : कमरा खाली है ।
उत्तर :
बहुवचन – कमरें वाक्य : कमरें खाली हैं ।

(3) एकवचन – पंखा वाक्य : मेरे घर में एक पंखा है ।
उत्तर :
बहुवचन – पंखें वाक्य : मेरे घर में कई पंखें हैं ।

(4) एकवचन – घोडा वाक्य : घोड़ा भाग रहा है ।
उत्तर :
बहुवचन – घोडे वाक्य : घोडे भाग रहे हैं ।

(5) एकवचन – बेटा वाक्य : यह सुरेन्द्र का बेटा है ।
उत्तर :
बहुवचन – बेटे वाक्य : ये सुरेन्द्र के बेटे हैं ।

(6) एकवचन – तसवीर वाक्य : दीवार पर राजा की तस्वीर है ।
उत्तर :
बहुवचन – तस्वीरें वाक्य : दीवार पर राजा की तस्वीरें हैं ।

(7) एकवचन – पेड़ वाक्य : पेड़ पर चिड़िया बैठी है ।
उत्तर :
बहुवचन – पेड़ो वाक्य : पेड़ो पर चिड़ियाँ बैठी हैं ।

(8) एकवचन – पेन्सिल वाक्य : यह पेन्सिल है ।
उत्तर :
बहुवचन – पेन्सिलें वाक्य : ये पेन्सिलें है ।

14. निम्नलिखित फल, सब्जी और अनाज के नाम गुजराती में लिखिए :
(1) जमरूद : ................. 
उत्तर : જામફળ

(2) शरीफ़ा : .................. 
उत्तर : સીતાફળ

(3) अरहर: .................. 
 उत्तर : તુવેર

(4) कुम्हड़ा : .................. 
 उत्तर : કોળું

(5) ईख : ..................... 
 उत्तर : શેરડી

(6) अनार : .................. 
 उत्तर : દાડમ

(7) मटर : ................... 
 उत्तर : વટાણા

(8) जमीकंद : ................ 
 उत्तर : સૂરણ

(9) खिरनी : .................. 
 उत्तर : રાયણ

(10) उड़द : ................. 
 उत्तर : અડદ

(11) ज्वार : ................ 
उत्तर : જુવાર

(12) चचरीड़ा : ............ 
 उत्तर : ટીંડોરું

15. ‘मेरी माँ’ विषय पर सात-आठ वाक्य लिखिए :
उत्तर
: माँ सबसे अनमोल होती है । माँ का पूरा दिन हमारी जरूरतों को पूरा करने में निकल जाता है । मेरी माँ सुबह उठकर हमारे लिए नाश्ता बनाती है और फिर हमें स्कूल भेजकर घर के कामों में लग जाती है और जब तक हम स्कूल से वापस घर पहूँचते है, तब तक वो घर के सभी काम निपटाकर हमारे लिए खाना तैयार रखती है । वह हमारा होमवर्क करवाती है । अगर हम बीमार पड़ जाए तो रात भर जगती है । जब मैं घबरा जाता हूँ तो मेरी माँ मुझे प्रोत्साहित करती है, वो कभी मुझे हारने नहीं देती ।