1. राजा भोज बड़े....................थे ।
(अ) प्रजा-वत्सल
(ब) क्रोधी
(क) अहंकारी
(ड) हठी
उत्तर : (अ)

2. राजा भोज लोगों की कठिनाइयों को किस प्रकार दूर किया करते थे ?
उत्तर :
राजा भोज स्वयं राज्य में घूम-घूमकर प्रजा की कठिनाइयों को देखा करते थे और उन्हें यथासंभव दूर किया करते थे ।

3. राजा अपनी रानी के साथ................पर सवार होकर राज्य का भ्रमण कर रहे थे ।
(अ) हाथी
(ब) रथ
(क) घोड़े
(ड) ऊँट
उत्तर : (ब)

4. राजा भोज ने भ्रमण करते हुए क्या देखा ?
उत्तर :
राजा भोज ने भ्रमण करते हुए देखा कि एक खेत में एक किसान हल जोत रहा है, मगर उसके हल में एक की बैल है, दूसरे बैल के स्थान पर उसकी स्त्री हल खींच रही है ।

5. किसान का हल कौन-कौन खींच रहा था ?
उत्तर : किसान का हल उसकी स्त्री और एक बैल खींच रहा था ।

6. ‘‘भले आदमी, तुम यह क्या अत्याचार कर रहे हो? भला कहीं स्त्री को भी हल में जोता जाता है ?’’ – किसने किसको कहा ?
उत्तर : ‘‘भले आदमी, तुम यह क्या अत्याचार कर रहे हो ? भला कहीं स्त्री को भी हल में जोता जाता है ?’’ यह वाक्य राजा भोज ने किसान से कहा ।

7. राजा भोज ने किसान के पास जाकर क्या कहा ?
उत्तर :
राजा भोज ने किसान के पास जाकर कहा कि - ‘‘भले आदमी, तुम यह क्या अत्याचार कर रहे हो ? भला कहीं स्त्री को भी हल में जोता जाता है ।’’

8. ‘‘जो कहना है, मेरे साथ चलते-चलते कहो, मेरा काम क्यों रोक रहे हो?’’ – किसने किसको कहा ?
उत्तर :
यह वाक्य किसान ने राजा भोज से कहा ।

9. किसान अपनी पत्नी से हल क्यों खींचवा रहा था ?
उत्तर :
किसान अपनी पत्नी से हल खींचवा रहा था, क्योंकि उसका एक बैल मर गया था और दूसरा बैल खरीदने के लिए उसके पास धन नहीं था ।

10. ‘‘भले आदमी ! इस प्रकार तो तुम्हारी पत्नी थक जाएगी और थकावट की वजह से कोई दूसरा कार्य भी नहीं कर सकेगी ।’’ - किसने किसको कहा ?
उत्तर :
यह वाक्य राजा भोज ने किसान से कहा ।

11. राजा किसान को क्या देना चाहते थे ?
(अ) घोड़ा
(ब) सोनामहोर
(क) बैल
(ड) अनाज
उत्तर : (क)

12. किसान राजा द्वारा दिया गया बैल लाने के लिए खुद तैयार क्यों नहीं हुआ ?
उत्तर :
किसान राजा द्वारा दिता गया बैल लाने के लिए खुद तेयार नहीं हुआ, क्योंकि राजा का बैल आने तक उसे अपना काम रोकना मंजूर नहीं था ।

13. बैल लाने के लिए राजा ने किसान को किस प्रकार राजी किया ?
उत्तर :
बैल लाने के लिए किसान को राजी करने के लिए राजा स्वयं किसान पत्नी की जगह हल में जुड़ गए और खेत जोतने लगे ।

14. किसान शर्मिंदा क्यों हो गया ?
उत्तर :
किसान को ज्ञात नहीं था कि अपने बैल देकर जिसने उसकी सहायता की है, वह अन्य कोई नहीं, खुद राजा भोज हैं । इसलिए जब राजा ने किसान को अपना परिचय दिया तब वह शर्मिंदा हो गया ।

15. काम के प्रति किसान की..................देखकर राजा बहुत प्रभावित हुए । (लगन / चाह / निष्ठा) उत्तर : लगन

16. राजा भोज द्वारा दो बैल मिलने पर किसान की फसल में क्या फर्क हुआ ?
उत्तर :
राजा भोज के दो बैल मिलने पर खेत में हल चलाना सरल हो गया । इस वजह से इस बार अच्छी फसल हुई थी ।

17. रानी ने किसान की पत्नी को दोनों बैल क्यों दे दिए ?
उत्तर :
रानी ने किसान की पत्नी को दोनों बैल दे दिए, क्योंकि किसान का कमजोर बैल राजा के बैल का साथ नहीं दे सकता था ।

18. राजा ने खेत के जिस भाग को जोता था उसमें क्या उगा था ?
(अ) गेहूँ
(ब) मोती
(क) मक्का
(ड) हीरे
उत्तर : (ब)

19. खेत के बाकी के हिस्से में उमदा के गेहूँ उगे थे । (✔ या 
✖ )
उत्तर :  ✔ 

20. ‘‘नहीं, महाराज, आप उन्हें राजकोष में जमा कर लें और गरीबों की भलाई के लिए काम में ले ।’’ – किसने किसको कहा ?
उत्तर :
यह वाक्य किसान ने राजा भोज से कहा ।

21. राजा भोज किसान से मोती स्वीकार करने के लिए मना क्यों करते हैं ?
उत्तर :
राजा के अनुसार वे मोती किसान के खेत में उगे थे, इसलिए वही उनका सही हकदार हैं । इसलिए राजा वे मोती स्वीकार करने से मना कर रहे थे ।

22. ‘‘ये मोती तुम्हारे खेत में उगे हैं, इन पर तुम्हारा हक है । ’’ – किसने किसको कहा ?
उत्तर :
यह वाक्य राजा भोज ने किसान से कहा ।

23. किसान के क्या कहने पर राजा भोज ने मोती स्वीकार किए ?
उत्तर : किसान ने राजा भोज से कहा कि, ‘‘मेरे खेत में उगे मोती आपके ही परिश्रम का फल है । इसलिए आप इनका स्वीकार कर लें । यदि आप इन्हें स्वीकार नहीं करते है तो इन्हें राजकोष नें जमा कर दीजिए और गरीबों की भलाई के लिए काम में लें ।’’ राजा किसान की बात सुनकर प्रसन्न हुए और उन्होंने मोती स्वीकार कर लिए ।

24. राजा भोज किसान से क्यों प्रभावित हुए?
उत्तर : किसान के पास एक ही बैल था, इसलिए वह अपनी पत्नी को दूसरे बैल की जगह हल में जोतकर हल चला रहा था । राजा चाहते थे कि वह थोड़ी देर रूककर उनकी बात सुने । तब किसान ने कहा कि वह उनकी बात सुनने के लिए अपना काम नहीं रोकेगा । यदि कुछ कहना है तो हल के साथ चलते हुए कहें । काम के प्रति उसकी लगन देखकर राजा भोज उससे प्रभावित हुए ।

25. राजा भोज के बारे में पाँच-छ: वाक्य लिखिए ।
उत्तर :
राजा भोज मालवा की राजधानी धारानगरी के राजा थे । वे बड़े विद्धान राजा थे । राजा भोज बहुत बड़े वीर, प्रतापी और गुणग्राही थे । वह प्रजा-वत्सव राजा थे । उनकी पत्नी का नाम लीलावती था जो बहुत बड़ी विदूषी थी । इनकी विद्वता के कारण जनमानस में एक कहावत प्रचलित हुई – कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तैली ।

26. किसान खेती के लिए किन-किन साधनों का उपयोग करते हैं ?
उत्तर : किसान खेती के लिए हल, बैल, फावड़ा, कुदानी, ट्रेक्टर आदि साधनों का उपयोग करते हैं ।

27. किसान खेती करके कौन-कौन सी फसलें पैदा करते हैं ?
उत्तर :
किसान खेती करके गेहूँ, जौ, चना, मक्का, बाजरा, गन्ना, सरसों, चावल, विभिन्न दालों और सब्जियों की फसलें पैदा करते हैं ।

28. किसान हमें किस प्रकार उपयोगी हैं ?
उत्तर :
किसान खेती करके तरह – तरह के अनाज और सब्जियाँ पैदा करते हैं । जिससे सभी को खाद्य पदार्थ प्राप्त होते हैं ।

29. क्या आप किसान बनना चाहेंहे ? यदि हाँ तो क्यों, नहीं तो क्यों? (नमूनारूप उत्तर)
उत्तर :
हाँ, मैं किसान बनना चाहूँगा । किसान बनकर मैं लोगों की मदद करना चाहता हूँ । मैं अपने खेतों में फसल उगाकर जरूरी फसल के अलावा की फसल जरूरत मंदो को दूँगा ।

30. ‘पशु हमारे मित्र हैं ।’ इस विषय पर चार-पाँच वाक्य लिखिए ।
उत्तर :
पशु हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं । इनसे हमारे अनेक कार्य सिद्ध कार्य होते हैं । उदाहरण के लिए कुत्ता एक बड़ा स्वामिभक्त जानवर है । वह अपने स्वामी के लिए अपने प्राण भी बलिदान कर देता है । गाय हमारे लिए कितनी लाभदायक है । इससे हमें दूध, दहीं, घी, मक्खन, पनीर आदि मिलते हैं । बैल बोझा उठाने, गाड़ी और हल चलाने के काम आता है ।

31. सही जोड़े मिलाइए :

मुहावरे

अर्थ

1. आँख खुलना

1. बहुत प्रिय व्यक्ति

2. आँख लगना

2. क्रोध करना

3. आँख चुराना

3. प्रसन्न होना

4. आँख दिखना

4. एक दम से सो जाना

5. आँखों का तारा होना

5. सही बात का ज्ञान होना

6. आँखो में चमक आना

6. सही बात से टल जाना


उत्तर

1. – 5

2. – 4

3. – 6

4. – 2

5. – 1

6. – 3


32. निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य-प्रयोग कीजिए :
(1) आँख खुलाना 
उत्तर : परीक्षा करीब आ गई है, फिर भी आँखें नहीं खुलती ?

(2) आँख लगना
उत्तर : अधिक थकान के कारण लेटते ही मेरी आँख लग गई ।

(3) आँख चुराना 
उत्तर : महेश शिक्षक से आँख चुराने लगा ।

(4) आँख दिखाना
उत्तर : शरारत करने पर माँ ने बड़े भाई को आँख दिखाई ।

(5) आँखो का तारा होना
उत्तर : बालक अपनी माँ की आँखो का तारा होता है ।

(6) आँखो में चमक आना
उत्तर : मित्र को देखते ही मेरी आँखो में चमक आ गई ।

33. निम्नलिखित शब्द विशेषण हैं, उन शब्दों का वाक्य-प्रयोग कीजिए :
उदाहरण :
किसान के पास एक बैल था ।

(1)एक 
उत्तर : मेरे गाँव में एक मंदिर है ।

(2) प्रजावत्सव
उत्तर : राजा भोज प्रजावत्सव राजा थे ।

(3) बड़ा
उत्तर : मेरा विद्यालय बड़ा है ।

(4) होनहार
उत्तर : रमेश होनकर लड़का है ।

(5) मीठा 
उत्तर : आम का फल मीठा होता है ।

(6) महेनती
उत्तर : प्रिया महेनती लड़की है ।

34. निम्नलिखित परिच्छेद का अपनी मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
राजा भोज ने रथ रोका और किसान के पास जाकर कहा - ‘‘भले आदमी ! तुम यह क्या अत्याचार कर रहे हो? भला कहीं स्त्री को भी हल में जोता जाता है ?’’
उत्तर : 
ભોજ રાજાએ રથ રોક્યો અને ખેડૂતની પાસે જઇને કહ્યું, ‘‘ભલા માણસ ! તું આ કેવો અત્યાચાર કરી રહ્યો છે? અરે, ક્યાંય સ્ત્રીને હળમાં જોતરાતી હશે?’’

35. शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
फसल, किसान, बैल, खेत, प्रजा, स्त्री, राजा, प्रसन्न
उत्तर : 
किसान, खेत, प्रजा, प्रसन्न, फसल, बैल, राजा, स्त्री

36. नीचे दिए गए चित्र का वर्णन कीजिए और अपनी नोटबुक में लिखिए :


उत्तर : यह चित्र गाँव का है । चित्र में कुछ कच्चे घर दिखाई दे रहे है । एक पेड़ भी है । किसान खेत से लौटने के बाद अपने पशुओं को चारा खिला रहा है । चित्र में दो गायें है । गाय के गले में घंटी है ।

37. ‘किसान’ के बारे में आठ-दस वाक्य लिखिए ।
उत्तर :
किसान का जीवन बहुत कठिन है । वह अपने खेतों में लम्बे समय तक कार्य करता है । वह कठोर मौसम की परवाह किये बिना कार्य करता है । चाहे सर्दी हो या गरमी या फिर चाहे बरसात हो रही हो, उसका ध्यान अपनी फसल में ही लगा रहता है । वह खेतों में कड़ी महेनत करता है, तथा अपनी महेनत के बल पर ही अपना जीवन व्यतीत करता है । भारत किसानों और गाँवो का देश है । यहाँ की ६५% जनसंख्या आज भी कृषि कार्य में ही लगी है । अनेक औद्योगिक संस्थाएँ किसानों पर ही निर्भर रहती है । किसान कठिन परिश्रम, सादगी औ सत्यतता का उदाहरण है । वह अन्नदाता है ।

38. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) स्वयं : ...................
उत्तर : खुद

(2) भ्रमण : ..................
उत्तर : घूमना

(3) प्रसन्न : .................
उत्तर : खुश

(4) कमजोर : .................
उत्तर : निर्बल

(5) प्रजावत्सल : .................
उत्तर : प्रजाप्रेमी

(6) क्षमा : ..................
उत्तर : माफी

(7) दिक्कत : .................
उत्तर : बाधा

(8) राजा : ..................
उत्तर : नरेश, नृप

(9) परिश्रम : ...................
उत्तर : महेनत

39. विरोधी शब्द लिखिए :

(1) राजा  ✖ .................... 
उत्तर : रंक

(2) अधिकार  
 .................... 
उत्तर : अनाधिकार

(3) प्रसन्न 
 .................... 
उत्तर : नाराज

(4) स्वीकार 
 .................... 
उत्तर : अस्वीकार

(5) कमजोर 
  .................... 
उत्तर : मजबूत

(6) गरीब 
 .................... 
उत्तर : अमीर

40. संयुक्ताक्षर से शब्द बनाइए :
(1) द् + य = द्य 
उत्तर : उद्यान, विद्या

(2) ह् + न = ह्न 
उत्तर : जाह्नवी, चिह्न

(3) द् + व = द्व 
उत्तर : द्विरेफ, द्वन्द्व

(4) द् + द =  द्द 
उत्तर : जिद्द, भद्द

41. शब्दकोश का उपयोग करके नीचे दिए गए वर्णों से शरू होनेवाले तीन-तीन शब्द लिखिए :
(1) त 
उत्तर : तरंगिणी, तजुर्बा, ताकत

(2) न 
उत्तर : नजर, नभ, नवीन

(3) भ 
उत्तर : भवन, भजन, भगिनी

(4) ष 
उत्तर : षट्कोण, षष्ठ, षड्दर्शन

(5) प्र 
उत्तर : प्रभाव, प्रभात, प्रसन्न

(6) त्र 
उत्तर : त्रिभुवन, त्रिनेत्र, त्रुटी

(7) ज्ञ 
उत्तर : ज्ञान, ज्ञात, ज्ञानी

(8) क्ष 
उत्तर : क्षिति, क्षमा, क्षुधा

42. हमारे शरीर के अंगो से संबधित मुहावरे ढूँढकर उनकी सूची बनाइए ।
उत्तर :
(1) बाल बाँका न होना – कुछ भी हानि न पहुँचना ।
(2) आँखो का तारा होना – बहुत प्यारा होनो ।
(3) अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू बनना – अपनी बड़ाई आप करना ।
(4) ऊँगली पर नचाना – वश में करना ।
(5) एक टाँग पर खड़ा रहना – काम करने के लिए सदा तैयार रहना ।
(6) एक हाथ से ताली न बजना – बिना सहयोग काम का नहीं होना ।
(7) घुटने टेक देना – हार मान लेना ।
(8) छापी पर साँप लौटना – ईष्या होना ।
(9) नाक में दम करना – परेशान करना ।
(10) दाँतों तले उंगली दबाना – हैरान होना ।
(11) एडी चोटी का जोर लगाना – कठोर परिश्रम करना ।
(12) दाँत खट्टे करना – हराना ।